बैतूल। जिले में कोरोना की एक बार फिर वापसी हुई है। सोमवार को जिले के 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे एक बार भी सतर्क होने की जरूरत साफ तौर से महसूस की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गोधना (चिचोली) निवासी 20 वर्षीय युवक और वार्ड नंबर 8 चिचोली निवासी 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले भी चिचोली क्षेत्र के ही एक गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।