डॉ पल्लव अमृतफले के संपूर्ण कार्यकाल की जांच कर बर्खास्त करने की मांग
जन आंदोलन मंच मुलताई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, लगाए कई गंभीर आरोप
बैतूल। जन आंदोलन मंच मुलताई ने व्यापम कांड में गिरफ्तार हुए प्रभारी बीएमओ डॉ.पल्लव अमृतफले के संपूर्ण कार्यकाल की जांच एवं बर्खास्तगी की कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जन आंदोलन मंच ने आरोप लगाया कि डॉ पल्लव अमृतफले लम्बे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई के प्रभारी बीएमओ के पद पर पदस्थ रहे। जिन्हें व्यापम कांड में एसटीएफ भोपाल द्वारा 1 मई को मुलताई से गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा गया है। मुन्नाभाई डॉ पल्लव अमृतफले को स्थानीय नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के चलते 2019 में अपराध दर्ज होने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जमे हुए थे। जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में शासकीय राशि का जमकर फर्जीवाड़ा किया गया। इसके फर्जीवाड़े का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कम समय में ही मुलताई में प्रायवेट मां ताप्ती हास्पीटल बना लिया है। जिसकी शिकायते होने के बाद भी आज तक मां ताप्ती हास्पीटल संचालित हो रहा है।
जन आंदोलन मंच का कहना है कि डॉ पल्लव अमृतफले को तत्काल बर्खास्त कर उनके कार्यकाल की वित्तीय मामलों की गंभीरता से जांच कराई जाए तो और भी भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो सकते है। मंच के पदाधिकारी महेश शर्मा, मोहनसिंह परिहार, महेश पाठवा, अनिल सोनी, हाजी शमीम भाई, यादोराव निम्बालकर, रजनीश गिरे, सुरेश यायाजी, राजेश तायवाडे, वहीद पठान , श्रवण वाघमारे, टिकाराम मंडले, सम्पतराव, प्रभाकर वोरकर, कुलदीप पहाडे, कृष्णा नागेन्द्र साहू, मिलिंद खातरकर, नान्यु अग्रवाल, नितिन चौधरी, पप्पू अग्रवाल, ईश्वर, जगदीश दोडके, बलराम मालवीय, गुड्डू पवार, लक्ष्मण बोरबन, गुलाब राऊत, अरूण घोपाडे, हमीद सनम, अशोक पाठक, पिरथी, अशोक पवार, सुनील बारस्कर ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
–इन बिंदुओं के आधार पर जांच की मांग–
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिना टेंडर के अपने खास व्यक्ति को मोबिलीटी वाहन का ठेका दिया गया है जिसके द्वारा 10-10 वर्षों पुरानी गाड़िया चलाई जा रही है, वहीं बगैर आवश्यकता के वाहन लगाकर भुगतान किया जा रहा है। नियमानुसार प्रतिवर्ष वाहनों के टैंडर अमंत्रित किया जाना था वहीं दो वर्ष से अधिक पुराने वाहन नहीं चालाए जा सकते है, लेकिन मुन्ना भाई द्वारा अपने चहेते वाहन मालिक अनिल चौरे को नियमों को ताक पर रखकर नियम विरूद्ध तरीके से फर्जी बिलो के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया है। पिछले 4 वर्षों से बिना टेंडर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे वाहन बीएमबो मोबिलीटी, आरबीएसके मोबीलिटी एवं अन्य कार्यों में उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों की जांच कराई जाए। रोगी कल्याण समिति के खातों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई की रोगी कल्याण समिति की बैठक कई वर्षों से आयोजित नहीं की गई। नियमानुसार रोगी कल्याण समिति की बैठक एक वर्ष में 2 बार लिया जाना आवश्यक है जिसमें 1 बार सामान्य सभा की बैठक एवं दूसरी कार्य समिति की बैठक लेना अनिवार्य है। बगैर बैठक के अपनी मनमर्जी से रोगी कल्याण समिति से फर्जी बिल बाऊचर लगाकर राशि का आहरण शासकीय राशि का पलीता लगाया गया है। नियम विरूद्ध तरीके से रोगी कल्याण समिति के लेखा रिकार्डो का संधारण पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभार दिया गया है जबकि पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मूल पदस्थापना उप स्वास्थ्य केन्द्र जौलखेड़ा में है। लेकिन भ्रष्टाचार करने की मंशा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रोगी कल्याण समिति के खातो की विगत 4 वर्षों की आय व्यय की जांच कराई जाए।
–एसटीएफ ने की थी गिरफ्तारी–
मुलताई में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ . पल्लव अमृतफले को व्यापम कांड में एसटीएफ भोपाल ने गिरफ्तार किया था और उन्हें 1 मई को सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया। जानकारी के अनुसार पल्लव अमृतफाले एक मई से सेंट्रल जेल भोपाल में है।
यह भी पढ़ें