चिचोली (हेमराज उईके) नगर परिषद चिचोली में प्रभारी सीएमओ एवं तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को सीएमओ ने नोटिस दिया है और संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रभारी सीएमओ एवं तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत मंगलवार को अचानक नगर परिषद का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित मिले 5 कर्मचारियों को सीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीएमओ श्री राजपूत ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से सतुष्टिपूर्वक जबाव नही मिलने पर एक दिन का वेतन भी काटे जाने के कड़े निर्देश दिये है।
इसके अलावा सीएमओ श्री राजपूत द्वारा नगर परिषद चिचोली की संबंधित शाखा प्रभारियों को समय पर नागरिकों की समस्या का समाधान किये जाने की भी समझाइए दी गई है। साथ ही सभी कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहने की भी सख्त निर्देश दिए हैं।