Madhya Pradesh Latest News

हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों का किया सम्मान

Waman pote

हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों का किया सम्मान
बैतूल। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, भारत-भारती, जामठी में इंटरनेशनल नर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित इंटरनेशनल नर्सेस डे के अवसर पर महाविद्यालय में हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों का पुष्प-माला से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्राचार्य डॉ. वीके शाह द्वारा रखी गई। इस उपलक्ष्य में डॉ शाह ने नर्सेस के जीवन काल के बारे में बताया कि वे प्रत्येक परिस्थिति में मरीजों के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवारत रहती है तथा कोविड में कार्यरत नर्स की प्रशंसा की। इस अवसर पर ओम स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद के अध्यक्ष गणेश मालवी, कोषाध्यक्ष संतोष पाल सभी चिकित्सकगण एवं बीएएमएस प्रथम तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.