ट्रक में गेहूं भरकर ड्राइवर इटारसी से हरदा के लिए निकला ,मौत ही ड्राइवर को बैतूल तक खींच लाई
Waman pote
बैतूल
बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में कल सुबह हुए हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया था। उस ड्राइवर की पहचान हो गई है। ड्राइवर और ट्रक मालिक इटारसी के हैं। ट्रक को बैतूल आना ही नहीं था। वह हरदा के लिए निकला था। लेकिन शायद मौत ही ड्राइवर को बैतूल तक खींच लाई थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक ड्राइवर का नाम अखिलेश श्रीवास्तव निवासी इटारसी है। ट्रक मालिक अजय कुमार महतो इटारसी है। ट्रक क्रमांक MP-09/HF-1857 गेहूं भरकर जा रहा था। इसी दौरान टेकड़ा रोड बोदी जुनवानी गांव के पास गिट्टी के ढेर में जा घुसा और उसमें आग लग गई थी। केबिन में फंसे ड्राइवर अखिलेश श्रीवास्तव की जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी।
चिचोली पुलिस ने ट्रक नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाया है। ट्रक इटारसी निवासी अजय कुमार महतो का है। अजय महतो सूचना मिलने पर चिचोली थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक में गेहूं भरकर ड्राइवर इटारसी से हरदा के लिए निकला था। ट्रक ड्राइवर ने रात में टिमरनी ढाबे पर खाना खाया था और शराब पिए हुए था।
चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया कि ट्रक मालिक के बताए अनुसार ट्रक को हरदा जाना था, लेकिन वह बैतूल आ गया। शायद ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में रास्ता भटक गया होगा। उसके बाद ड्राइवर वापिस हरदा के लिए निकला और हादसा हो गया। चिचोली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है