Madhya Pradesh Latest News

जमीन के लिए खूनी संघर्ष, दो परिवारों में चाकू, तलवार और लाठी चली, 9 जख्मी

Bloody struggle for land, two families fought with knives, swords and sticks, 9 injured

Bloody struggle for land : बघवाड़ में जमीन के लिए खूनी संघर्ष, दो परिवार के 9 लोग हुए जख्मी, गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

आमला। बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघवाड़ गांव में बुधवार की शाम खूनी संघर्ष हो गया। वहां जमीन के लिए दो परिवार आपस में भिड़ पड़े। बात यहां तक पहुंच गई कि तलवार, चाकू और लट्ठ चल पड़े। इस संघर्ष में दोनों पक्ष के 9 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इन्हें पुलिस ने आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। वहीं दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया है। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बघवाड़ निवासी भूरा राठौर एवं जगदीश राठौर के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में न्यायालय का 2 दिन पूर्व भूरा राठौर के पक्ष में फैसला आया।

इसके बाद कब्जे की कार्यवाही हेतु तहसीलदार, आरआइ पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेश का परिपालन कर दिया था। सीमांकन किए जाने के बाद एक बार फिर यह जमीनी विवाद उभर गया।

इसी के चलते आज शाम 5.30 बजे फिर कहासुनी प्रारंभ हुई। देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से चाकू, तलवार और लट्ठ चलने लगे। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसके बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Bloody struggle for land

इस संबंध में आमला टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि बघवाड़ में जमीन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान लेने के बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.