Madhya Pradesh Latest News

बैतूल में दर्दनाक हादसा: ट्रक पलटा, दो लोगों की मौत

By,वामन पोटे

बैतूल में दर्दनाक हादसा: ट्रक पलटा, दो लोगों की मौत

बैतूल:गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सांई खंडारा के पास नेशनल हाईवे पर लोहे से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े दो लोग ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि घटना सांई खंडारा के पास रेस्ट पॉइंट के करीब हुई। नागपुर से पीथमपुर लोहे की खेप लेकर जा रहा ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक पलटने के कारण उसमें लदा भारी लोहा सड़क पर फैल गया। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े चंदन पिता तुलसीराम और सुनील बागडे इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों काटोल से बैतूल आ रहे थे और उनकी जिप्सी सांई खंडारा के पास खराब हो गई थी, और वे अपने घर वालों को मदद के लिए बुलाकर उनका इंतजार कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से लोहे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया। घायल चंदन पिता तुलसीराम और सुनील बागडे
को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक ड्राइवर भी घायल
बैतूल बाजार टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के लिए मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की वजह का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.