Madhya Pradesh Latest News

बढ़ती ठंड के मद्देनजर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने देर रात्रि भ्रमण कर  व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

By,वामन पोटे

बढ़ती ठंड के मद्देनजर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने देर रात्रि भ्रमण कर 

व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

—–

कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर सो रहें लोगों को ऑटो में रेन बसेरे

पहुंचवाया खुले में न सोने की दी हिदायत

—–

रैन बसेरारेलवे स्टेशनबस स्टैंड इत्यादि प्रमुख स्थानों पर अलाव आदि की

व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश

 —-

बैतूल  29 नवम्बर2024

        जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में सभी निकायों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव आदि की व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में गुरुवार देर रात्रि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ठंड के मद्देनजर शहर में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने भ्रमण पर निकले।

     सबसे पहले कलेक्टर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां सो रहे लोगों से चर्चा की और उनकी उचित व्यवस्था न दिखाई देने पर उन्हें ऑटो में रैन बसेरे पहुंचवाया। उन्होंने रैन बसेरे में भोजन और विश्राम की उचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर कोठी बाजार स्थित बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने यहां भी सो रहे लोगों से चर्चा की और उन्हें स्वास्थ्य के दृष्टिगत ठंड में ना सोने की हिदायत दी। सो रहे व्यक्तियों को रैन बसेरा पहुंचवाया।

    बढ़ती ठंड के दृष्टिगत कलेक्टर ने ऐसे सभी से आग्रह किया है कि खुले में न सोए। शासन द्वारा रैन बसेरे में उचित व्यवस्था की गई है, उसका लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को जिले में रैन बसेरे का विस्तार करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवमुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मत्सेनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रिश्वत के प्रकरण में पटवारी को किया निलंबित

 —-

बैतूल  29 नवम्बर2024

       गुरुवार को सायं 7.30 से 8 बजे लगभग जिला बैतूल की तहसील आठनेर के राजस्व निरीक्षक वृत्त आठनेर के पटवारी हल्का क्रमांक 27 व 29 के पटवारी श्री प्रफुल्ल बारस्कर को लोकायुक्त पुलिस संगठन द्वारा रिश्वत लेने की घटना में रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पटवारी का उक्त कृत्य गंभीर रूप से आपतिजनक होकर शासन के प्रति पटवारी की संनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है और यह कृत्य म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के नियम 3 के विपरीत होकर म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरणनियंत्रण तथा अपील) नियम1966 के तहत दण्डनीय है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैंसदेही से प्राप्त सूचना के आधार पर पटवारी श्री प्रफुल्ल बारस्कर को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरणनियंत्रण तथा अपील) नियम1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर टप्पा कार्यालय सारणी तहसील घोड़ाडोंगरी में सम्बद्ध किया जाता है। निलम्बन काल में निलंबित पटवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

 

 

घरेलू हिंसा रोकथाम विषय पर महिलाओं को दी जानकारी

 

बैतूल  29 नवम्बर2024

       कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में  जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए  25 नवंबर 2024 से जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया हैजो आगामी 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बैतूलमहिला एवं बाल विकास बैतूल द्वारा विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई। कार्यक्रम में महिलाओं को घरेलू हिंसा से रोकथाम अंतर्गत सुरक्षा अधिनियम पर संवाद किया गयाजिसमें महिलाओं को विभाग द्वारा संचालित घरेलू हिंसा की रिपोर्ट करने और उपलब्ध सहायता सेवाओं तक पहुँचने के महत्व पर केन्द्रित गतिविधियां कराई गई। इस दौरान नारे लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.