मुलताई और शाहपुर में खुदकुशी: पापा सपने में आते है लिखकर लगा ली फांसी, इधर दादी के साथ जा रहा मैसेज कर ट्रेन के सामने कूदा युवक, मौत
Suicide in Multai and Shahpur: Papa comes in dreams and hanged himself by writing, Here the young man jumped in front of the train by making a video, died
- अंकित सूर्यवंशी, बैतूल
बैतूल जिले में दो खुदकुशी के मामले सामने आए है। मुलताई के एक युवक ने पिता की मौत के बाद पापा के सपने में आने की बात लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं शाहपुर के एक युवक ने वीडियो बनाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
पापा के पास जाना चाहता हूं
मुलताई के ग्राम बमनी निवासी युवक गुलशन ठाकरे (19) के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से वह डिप्रेशन में था। शुक्रवार रात गुलशन ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है।
सुसाइड नोट में ”मुझे मेरे पापा की बहुत याद आती है, पापा मेरे सपने में आते हैं। इसलिए मैं पापा के पास जाना चाहता हूं, मैं अपनी जान अपनी मर्जी से दे रहा हूं, मेरे परिवार के सदस्यों को पुलिस द्वारा परेशान ना किया जाए।” यह लिख कर गुलशन फांसी पर झूल गया। उसका शव घर के पीछे छपरी में फांसी लगा मिला।
परिजनों ने बताया कि गुलशन शुक्रवार को पूरे दिन मुलताई में था, उसकी चाची का एक्सीडेंट हो गया था। गुलशन खाना लेकर मुलताई के एक प्राइवेट अस्पताल आया था। दिनभर चाची के पास रहने के बाद वो रात में अपने गांव बमनी गया था।
वीडियो वायरल कर ट्रेन के सामने कूदा, मौत
शाहपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाले अनिकेत नायक (24) ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। अनिकेत ने आत्महत्या के पहले एक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। वीडियो देखने के बाद उसकी ढूंढा गया, लेकिन उसका शव ही मिला।
वायरल वीडियो में अनिकेत कह रहा है कि “मैं सुसाइड कर रहा हूं। मैं जो भी कर रहा हूं, मेरी मर्जी से कर रहा हूं। इसमें किसी का दोष नहीं है। इस बात को लेकर किसी को तकलीफ नहीं होना चाहिए।” वहीं युवक ने अपनी बहन को भी व्हाटसऐप पर मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा मेरे साथ दादी है, मैं उनके साथ जा रहा हूं, तुम माँ का ध्यान रखना. मैं जा रहा हूं. मुझे ढूंढने मत मैं नहीं मिलूंगा।
पूरी रात तलाशते रही पुलिस
बताया गया कि अनिकेत के पिता ने रात में ही पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पुत्र एक घंटे से लापता है और इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीआई एसएन मुकाती ने भी तत्परता दिखाते हुए सर्चिंग की, लेकिन वह नहीं मिला। तहसील कार्यालय के पीछे नाले के पास बाइक मिली।
सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव
लगातार सर्चिंग के बाद सुबह सूचना मिली कि तहसील कार्यालय शाहपुर के पीछे रेलवे पुलिया पर खंभा नंबर 801/13 के पास किसी युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वह अनिकेत का शव निकला। आशंका है कि उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। युवक पिता के साथ साप्ताहिक बाजारों में गर्म मसाले की दुकान लगाता था।