Madhya Pradesh Latest News

देखे गेहूं के निर्यात और बैतूल मंडी के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्या कहा…

See what Agriculture Minister Kamal Patel said for the export of wheat and Betul Mandi...

  • वामन पोटे/अंकित सूर्यवंशी, बैतूल

बैतूल। बैतूल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा में गेहूं के निर्यात (Export of wheat) पर रोक लगाने को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में इस बार व्यापारियों ने 41 लाख टन गेंहू समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर खरीदा है। जबकि 10 से 12 लाख टन गेंहू ही पोर्ट पर पहुंचा है। शेष गेंहू दाम बढऩे की उम्मीद में व्यापारियों ने स्टाक कर लिया। आटे के दाम 31 रुपये किलो हो गए। इसी कारण से सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई है। हम जमाखोरी को भी ठीक करेंगे।

बैतूल मंडी में लगेंगे शेड

(Farmers Minister Kamal Patel) कृषि मंत्री कमल पटेल ने बैतूल की कृषि उपज मंडी में शेड की कमी से किसानों को हो रही परेशानी पर कहा कि नए शेड बनाने के प्रस्ताव भेजे जाएंगे तो तत्काल स्वीकृत कर देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.