राजा पवार के खिलाफ हर्षवर्धन धोटे ने किया नामांकन दाखिल
बैतूल– भाजपा के दिग्गज नेता राजा पवार के खिलाफ कांग्रेस ने कुंबी समाज के युवा नेता को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है और शनिवार को हर्षवर्धन नारायण राव धोटे ने जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 से अपना नामांकन दाखिल किया है ।
हर्षवर्धन नारायण राव धोटे ग्राम निम्मनवाड़ा तहसील मुलताई के धोटे पटेल परिवार से है । हर्षवर्धन पेशे से वकील है और दिल्ली,मुम्बई उच्च न्यायालय में कार्य किया है । आज जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से चुनाव नामांकन दाखिल किया है ।
हर्षवर्धन के पिता नारायण राव धोटे सेवानिर्वत फारेस्ट अफसर है और कांग्रेस के ओबीसी वर्ग प्रकोष्ठ के बैतूल ज़िला अध्यक्ष भी है । कुंबी समाज से आने के कारण आज सामाजिक लोगों ने नामांकन के समय उपस्थिति दी ।
इस मौके पर बैतूल विधायक निलय डागा , चंद्रभान बनकर,श्रीराम खासदेव,महेंद्र डोंगरे,शंकर राव जी दवंडे,राजकुमार काले,रवि डोंगरे,महेंद्र दवंडे, प्रवीण धोटे, आशीष धोटे, युवराज धोटे, नवीन वागद्रे, प्रभा ताई वागद्रे,विभा वागद्रे, जया ताई मानकर,दीपिका वागद्रे,वंदना पांडग्रे, जमुना पांडग्रे,लता देशमुख,राजेश्वरी लिखितकर,लता कानाठे, मनीषा कनाठे, कल्पना चढोकार, हर्षिता बारस्कर, ममता बारस्कर,छाया चढोकार, कल्याणी हर्षवर्धन धोटे, आकाश भाटिया,मिथलेष राजपूत,बब्बा राठौर,राजेन्द्र साठे सहित समर्थक मौजूद थे ।