बैतूल /मुलताई। बैंक आफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में लगभग सवा करोड़ रुपये के घोटाले में लिप्त तत्कालीन मैनेजर विनय कुमार ओझा को मंगलवार मुलताई के जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद उनके अधिवक्ता द्वारा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सुनवाई करने के बाद न्यायालय ने जमानत दे दी है।
पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय कुमार ओझा को सोमवार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड मांगी थी। न्यायालय ने उसे रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार काे न्यायालय में पेश किया। द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय ने आरोपित ओझा के जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए जमानत दे दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर विनय कुमार ओझा सहित अन्य आरोपितों पर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस के अनुसार बैंक घोटाले में कुल 10 आरोपितों में से छह की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो आरोपितों को प्रकरण से पृथक किया गया है।
एक आरोपित की मृत्यु हो चुकी है। मामले में फरार चल रहे आरोपित ओझा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। जिसके लिए पुलिस मशक्कत कर रही थी। अपराध दर्ज होने के बाद जहां अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था लेकिन विनय कुमार ओझा फरार चल रहे थे। सोमवार पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की है।