कलेक्टर ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ हुआ
विश्व रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय में हुआ रक्तदान
सामूहिक शपथ कार्यक्रम के साथ रक्त दाताओं का हुआ सम्मान
बैतूल। रक्तकोष जिला चिकित्सालय बैतूल द्वारा रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान रक्तदान संस्थाओं का सम्मान, रक्तदान हेतु हस्ताक्षर अभियान, सामूहिक शपथ का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। शिविर में कलेक्टर अमनबीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, पैथालाजिस्ट डॉ. डब्लू ए नागले, जिला क्षय अधिकारी डॉ आनंद मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के सभी रक्तदान समितियों, रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने सभी को रक्तदान की सामूहिक शपथ दिलाई।
65 संस्थाओं का किया सम्मान
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बैतूल जिले में रक्तदाताओं का कार्य प्रशंसनीय है। इस अवसर पर 65 संस्थाओं का सम्मान किया गया। साथ ही ब्लड बैंक के कर्मचारियों श्रीमती पद्मा पवार, मारोती निवारे, मुकेश कुमरे, मूरत उइके, श्रीमती अलका गलफट, अजय साहू, रमेश जैन, श्रीमती विजया पोटफोड़े, राजेश बोरखडे, सुश्री भारती डोले, सुश्री नंदनी आरविकर को स्मृति चिन्ह मराठा समाज के हिन्द मराठा महासंघ के बॉबी जेधे द्वारा भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अमनबीर सिंह, श्रीनगर कुपवाड़ा में पदस्थ गोकुल बिंझोड़े, श्रीमती माया द्विवेदी, कारण प्रजापति, सोनू बग्गा ने रक्तदान की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रकाश वंजारे, मुकेश गुप्ता, पिंकी भाटिया ने सभी रक्तदाताओं को बुके देकर रेड रिबन लगाया। इस अवसर पर सामुहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें