Madhya Pradesh Latest News

भाजपा से टिकिट नही मिलने पर मीनाक्षी के तल्ख हुए तेवर, कहा अनारक्षित वार्ड से बाहरी ओबीसी क्यों

Waman Pote

भाजपा से टिकिट नही मिलने पर मीनाक्षी के तल्ख हुए तेवर, कहा अनारक्षित वार्ड से बाहरी ओबीसी क्यों

आनंद के खिलाफ असंतुष्ट हुए एक

आरोप विकास वार्ड में भाजपा को नही मिला एक भी योग्य प्रत्याशी

बैतूल ।नाम वापसी के अंतिम दिन विकास वार्ड के असंतुष्ट प्रत्याशियो ने भाजपा द्वरा अनारक्षित वार्ड में बाहरी ओर ओबीसी प्रत्याशी के थोपे जाने का पुरजोर विरोध कर दिया है ।विकास वार्ड से महिला प्रत्याशी मीनाक्षी शुक्ला ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्थानिय होटल में पत्रकार वार्ता कर खुला विरोध किया है ।
मीनाक्षी शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि  मैं 2018 से संघ से जुड़ी  ओर मुझे संघ ने समरसता मंच का संयोजक बनाया गया था ।एक साल पूर्व सहयोग निधि जमा कर भाजपा की प्राथमिक सदस्य्ता ली थी ।विकास वार्ड के अनारक्षित होने पर मैंने अपना फार्म भरा था ।हमारा प्रयास था कि हमको भी अवसर मिले  हमें उम्मीद थी कि हमे अवसर मिलेगा लेकिन हमें अवसर नही मिला ।
भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व पर मीनाक्षी शुक्ला ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि वरिष्ठ  नेताओं की नज़र में वार्ड मे कोई योग्य व्यक्ति ही नही मिला जो विकास वार्ड का विकास कर पाए इस लिए भाजपा ने वार्ड के बाहरी व्यक्ति आनंद प्रजापति को मौका दिया है ।अनारक्षित होने से सामान्य वर्ग को मिलना था ज़रूरी नही की मुझे देते पूनम खंडेलवाल को दे देते ।यह मेरी लड़ाई नुकसान फायदे की नही है मेरी लड़ाई सिर्फ अनारक्षित सीट की है यदि एसटी की होती तो मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नही होता ।अन्य दलों में जाने के सवाल पर मीनाक्षी शुक्ला ने कहा कि सपंर्क सबसे है फोन सबके है नपा अध्यक्ष बनाने के लिए यदि कांग्रेस सहयोग तो हम उनके साथ चलेंगे ।फिलहाल भाजपा से मुझे कोई फोन नही आया ।मैं  विगत 15 वर्षों से समाज सेवा कर रही हूँ मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूँ मुझे उसका लाभ मिलेगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.