सरकारी खबर
4 से 13 जुलाई तक प्रसारित नहीं किये जायेंगे ओपीनियन पोल
एग्जिट पोल के परिणाम 13 जुलाई को शाम 5.30 के बाद
बैतूल, 27 जून 2022
नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के प्रथम चरण 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के दृष्टिगत 4 से 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में ओपीनियन पोल के प्रसारण पर रोक रहेगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया कि एग्जिट पोल के परिणाम भी द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के मतदान की समाप्ति के समय शाम 5 बजे के आधे घण्टे बाद ही प्रकाशित-प्रसारित किये जा सकेंगे।
नगरीय निकाय निर्वाचन में नहीं है स्टार प्रचारक का प्रावधान
बैतूल, 27 जून 2022
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि कि वर्तमान में नगरीय निकाय निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार प्रचारक के संबंध में कोई प्रावधान नहीं किए गए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया है कि महापौर के अभ्यर्थी के प्रकरण में सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र की सीमा तथा पार्षद के अभ्यर्थी के प्रकरण में उसके वार्ड की सीमा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में चिन्हित है। एक ही मंच से एक से अधिक प्रत्याशियों की सभा होने की स्थिति में महापौर तथा पार्षद के प्रकरण में व्यय का विभाजन व्यय की अधिकतम सीमा के अनुपात में किया जाएगा। एक से अधिक पार्षदों की सभा के प्रकरण में पार्षदों के मध्य व्यय समान रूप से विभाजित किया जाएगा। निर्वाचन प्रचार के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर होने वाले यात्रा व्यय को व्यय में शामिल नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर-एसपी ने आठनेर एवं मांडवी में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया
बैतूल, 27 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा सोमवार को आठनेर एवं मांडवी में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री बैंस एवं एसपी सुश्री प्रसाद ने आठनेर में स्ट्रांग रूम, मतदान दल के प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। मांडवी में अधिकारीद्वय ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चिचोली में भी निरीक्षण
———————–
कलेक्टर श्री बैंस द्वारा सोमवार को चिचोली में भी निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं वितरण व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।