Madhya Pradesh Latest News

मुलताई में एक जुलाई को निकलेंगी ऐतिहासिक रथ यात्रा

Waman Pote

मुलताई में एक जुलाई को निकलेंगी ऐतिहासिक रथ यात्रा

By वामन पोटे  Jun 30, 2022   बैतूल मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई नगर में पुरी की रथ यात्रा  की तर्ज पर प्रतिवर्ष रथ यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी यह धार्मिक आयोजन किया जाएगा। ताप्ती तट स्थित जगदीश मंदिर  से निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जगदीश मंदिर मूर्ति ट्रस्ट के व्यवस्थापक खंडेलवाल समाज द्वारा 1 जुलाई को दोपहर 1 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी।
मुलताई में निकलने वाली रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ और बलभद्र अपनी लाड़ली बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकलेंगे। खंडेलवाल समाज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस रथ को खींचकर असीम पुण्य की प्राप्ति करेंगे। इसको लेकर खंडेलवाल समाज की बैठक बृजकिशोर खंडेलवाल सर्वेराकार अध्यक्ष जगदीश मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें रथ यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध मे अनेक निर्णय लिए गए।
यह रथ यात्रा ताप्ती तट से आरंभ हो कर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर शाम 5 बजे वापसी जगदीश मंदिर पर समाप्त होगी। उल्लेखनीय है कि ताप्ती तट पर स्थित जगदीश मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिरों में से एक है। श्रद्धालु मोनू खंडेलवाल बताते हैं कि इस मंदिर में लगभग 200 वर्ष प्राचीन पुरी से बुलाई गई भगवान जगन्नाथ सुभद्रा और बलराम जी की प्रतिमा स्थापित है। जिनकी अपनी मान्यता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने जगदीश मंदिर पहुंचते है। यह रथ यात्रा 15 वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है।
ताप्ती तट पर स्थित जगदीश मंदिर की बात करें तो यह अत्यंत प्राचीन मंदिरों में से एक है। खंडेलवाल समाज द्वारा वर्ष 2013 में मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्य रुप दिया गया था। वहीं इस रथ यात्रा का पूरे वर्ष भर नगर वासियों को इंतजार रहता है। जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा की जाती है। इस रथ यात्रा के धार्मिक आयोजन में मंदिर ट्रस्ट के साथ ही नगरवासी भी सहभागिता निभाते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.