Madhya Pradesh Latest News

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत एक जुलाई को मुलताई, चिचोली, आठनेर एवं घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायतों में होगा मतदान

Waman Pote

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत एक जुलाई को मुलताई, चिचोली, आठनेर एवं घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायतों में होगा मतदान
बैतूल, 30 जून 2022
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण में एक जुलाई को जिले की मुलताई, चिचोली, आठनेर एवं घोड़ाडोंगरी जनपद अंतर्गत मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है।
मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के दो वार्ड हैं, जिनमें चार अभ्यर्थी चुनाव मैदान हैं। इसी तरह चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत एक वार्ड के लिए 6 अभ्यर्थी, आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत दो वार्डों में 12 अभ्यर्थी तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत तीन वार्डों के लिए 17 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
जनपद सदस्य के लिए मुलताई जनपद पंचायत के 23 वार्डों में 90 अभ्यर्थी, चिचोली जनपद पंचायत के 12 वार्डों में 57 अभ्यर्थी, आठनेर जनपद पंचायत के 17 वार्डों में 85 अभ्यर्थी तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के 22 वार्डों में 77 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
सरपंच पद के लिए मुलताई जनपद पंचायत की 64 ग्राम पंचायतों में 279 अभ्यर्थी, चिचोली जनपद पंचायत की 31 ग्राम पंचायतों में 145, आठनेर जनपद पंचायत की 40 ग्राम पंचायतों में 154 तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत की 53 ग्राम पंचायतों में 198 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
पंच पद के लिए मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत 247 वार्डों में 526 अभ्यर्थी, चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत 150 वार्डों में 310 अभ्यर्थी, आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत 180 वार्डों में 371 तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत 345 वार्डों में 732 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत 170, चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत 98, आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत 143 तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत 204 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जनपद पंचायत मुलताई में 52010 पुरूष एवं 48495 महिला मतदाता हैं। इसी तरह चिचोली में 28745 पुरूष एवं 28228 महिला मतदाता, आठनेर जनपद पंचायत में 37319 पुरूष एवं 35221 महिला तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत 53993 पुरूष एवं 52805 महिला मतदाता हैं।
निर्वाचन कार्य हेतु जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत 748, जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत 428, जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत 1287 तथा जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 900 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं।
जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत 19, जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत 16, जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत 10 एवं जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 18 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.