किसान ने की मुआवजे की मांग, वन परीक्षेत्र अधिकारी से शिकायत
बैतूल। खेतों में जंगली सूअरों का आतंक फिर शुरू हो गया है। जंगली सूअर रात को खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। बीती रात ग्राम बाजपुर के एक किसान गणेश पुण्डे के खेत में घुसकर जंगली सूअरों ने उनकी लहलहाती गन्ने की फसल बर्बाद कर दी है। किसान ने इस मामले की शिकायत वन परीक्षेत्र अधिकारी से की है, वहीं तहसीलदार को आवेदन सौंपकर मुआवजे की मांग की। क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि गत वर्ष भी जंगली सूअरों ने क्षेत्र के कई किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बावजूद जंगली सूअरों पर अंकुश लगाने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का रवैया सुस्त ही नजर आ रहा है। किसान गणेश पुण्डे ने बताया कि वर्तमान में बर्बाद गन्ने की फसल मौके पर पड़ी हुई है। उक्त फसल नुकसानी से उन्हें लगभग 1 लाख 50 हजार का नुकसान हुआ है।
–घने गन्ने के खेतों को निशाना बनाते हैं सूअर–
किसानों की माने तो क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर में गन्ना लगाया जाता है, घने गन्ने के खेतों को यह जंगली सूअर निशाना बनाते है। इनको विशेष अभियान चलाकर ही क्षेत्र से खत्म किया जा सकता है। किसानों ने बताया कि ये जंगली सूअर इतने खतरनाक होते हैं कि अकेले आदमी पर हमला कर देते हैं। किसान देर रात तक खेतों में नहीं रुकते हैं। जंगली सूअरों के हमले का डर बना रहता है।
–मारने पर प्रतिबंध, मुआवजे का प्रावधान–
विभागीय सूत्रों की माने तो पिछले एक-दो साल में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ गया है। सूअरों को मारने पर प्रतिबंध है। लेकिन यदि किसान पटवारी को शिकायत करते हैं तो पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है।