Madhya Pradesh Latest News

भाजपा जिला मंत्री उर्मिला पार्टी से निष्कासित

Waman Pote

भाजपा जिला मंत्री उर्मिला दायित्व मुक्त
बैतूल। 
भाजपा की जिला मंत्री उर्मिला उइके (आठनेर ग्रामीण) को जिला प्रभारी सुजीत जैन ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से दायित्व मुक्त कर दिया है। जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि पार्टी की जिला मंत्री के पद पर रहते हुए उर्मिला उइके द्वारा संगठन के निर्णय के विरोध में काम करने को अनुशासन हीनता मानते हुए जिले के प्रभारी सुजीत जैन ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से जिला मंत्री के पद से दायित्व मुक्त कर दिया है।
महिला मोर्चा ने बनाए नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी ,सह प्रभारी
बैतूल।
 भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगरीय निकाय चुनाव की जिला प्रभारी माधुरी साबले ने प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी सुुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवी की सहमति से नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 हेतू निकायो में प्रभारी व सह प्रभारी बनाए गए है। नगर पालिका बैतूल में प्रभारी साक्षी सतीजा, सह प्रभारी शशी राजपुत, नगर पालिका आमला में प्रभारी लाजवंती नागले, सह प्रभारी आरती पाटिल, नगर पालिका मुलताई प्रभारी अनुराधा सोनी, सहप्रभारी शैैफाली पालीवाल, नगर परिषद बैतूलबाजार प्रभारी सुनीता देशमुख, सहप्रभारी शारदा पाटिल, नगर परिषद घोडाडोगरी प्रभारी सुशीला चरण धुर्वे, सह प्रभारी उर्मिला तिवारी, नगर परिषद शाहपुर प्रभारी सुनंदा पाटिल, सह प्रभारी किरण मर्सकोले और नगर परिषद भैसदेही प्रभारी माधुरी गुरव एवं पुष्पा खाडे को सह प्रभारी बनाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.