Madhya Pradesh Latest News

पंचायत चुनाव में हुए फर्जी मतदान की शिकायत कर ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने की मांग कर किया चक्काजाम

Waman Pote

पंचायत चुनाव में हुए फर्जी मतदान की शिकायत कर ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने की मांग कर किया चक्काजाम

बैतूल /मुलताई।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को संपन्न हुआ जंहा मुलताई जनपद अंतर्गत टेमझिरा पंचायत में  सरपंच पद के मतदान में फर्जी मतदान होने की बात सामने आ रही है | ग्रामीणों ने शनिवार को मुलताई तहसील कार्यालय पंहुचकर हंगामा किया और जांच की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया |
ग्राम पंचायत टेमझिरा के करीब एक सैकड़ा लोग मुलताई तहसील कार्यालय  पंहुचे जंहा उन्होंने फर्जी मतदान होने की शिकायत की साथ ही एसडीओपी कार्यालय पंहुचकर शिकायत की और टेमझिरा पंचायत का चुनाव निरस्त करने की मांग की है |

टेमझिरा पंचायत में हुए चुनाव के मतदान केंद्र के पोलिंग बूथ एजेंट गोविंद सिंह सोलंकी का कहना है कि टेमझिरा बूथ पर करीब 25 लोगों ने फर्जी मतदान किया है पोलिंग बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी से शिकायत के बाद भी फर्जी मतदान करने वालों को नही रोका गया और न ही कोई कार्यवाही की गई | गोविंद सिंह ने बताया कि फर्जी मतदान करने वालों में अधिकांश नाबालिग थे जिनका नाम भी मतदाता सूची में नही था और न ही उनके पास कोई प्रमाणित परिचय पत्र था पोलिंग बूथ एजेंट की आपत्ति के बाद भी फर्जी वोट डाले गए इसी की शिकायत करने सैकड़ों लोग मुलताई पंहुचे और अपनी शिकायत दर्ज कराकर चुनाव निरस्त करने की मांग करते हुए हाइवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.