ITC Share Price: भारत का शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। कई बडी-बड़ी कंपनियां अपने 52 सप्ताह के नीचले स्तर पर ट्रेड कर रही है। लेकिन कुछ सालों से 200 से 250 रूपए के लेवल के बीच फंसे आईटीसी स्टॉक में काफी तेजी दिखाई दे रही है और शेयर मार्केट के एक्सपर्ट इसे खरीदने की सलाह भी दे रहे है। उन्होंने इसे होल्ड की बजाय अब बाय रेटिंग दी है और ITC Share Price Target भी दिया है। चलिए जानते है आईटीसी को लेकर एक्सपर्ट की राय…..
तीन साल के हाई पर पहुंचा आईटीसी शेयर प्राइज
सोशल मीडिया में हमेशा चर्चा में रहने वाला स्टॉक आईटीसी के शेयर की कीमत अपने तीन साल के हाई पर पहुंच गई है। सोमवार को आईटीसी के शेयर 2.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 290 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। यह आईटीसी का 2019 के बाद से सबसे ऊंचा लेवल है। पिछले कुछ साल सुस्त प्रदर्शन के बाद आईटीसी इस साल फॉर्म में चल रहा है। एक ओर सेंसेक्स 11 फीसदी गिरा है, तब भी यह स्टॉक32 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।
कंपनी की कमाई और लाभ का असर
आईटीसी का एफएमसीजी, होटल, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशियलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय जैसे मल्टीपल सेक्टर में बिजनेस है। इस एफएमसीजी प्रमुख ने जनवरी-मार्च की अवधि के लिए शुद्ध लाभ में 12% की वृद्धि के साथ 4,195 करोड़ रूपए की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक साल पहले यह 3,755 करोड़ रूपए थी। कोलकाता स्थित कंपनी का राजस्व 15% बढ़कर 17,754 करोड़ रूपए हो गया, जबकि पिछले वर्ष की अवधि में यह 15,404 करोड़ रूपए था। तिमाही के दौरान आईटीसी का एफएमसीजी रेवेन्यू 12.3% बढ़कर 4,141.9 करोड़ रूपए हो गया, जबकि सिगरेट राजस्व 10% बढ़कर 6,443 रूपए हो गया। होटल व्यवसाय ने तिमाही के दौरान 389.6 करोड़ रूपए के राजस्व की सूचना दी, जो एक साल पहले की तुलना में 35.3% अधिक है।
Que. ITC का टारगेट प्राइस क्या है? Ans: विश्लेषकों ने 305 रूपए और 310 रूपए टारगेट प्राइस रखा है। Que.What is the future price of ITC share? Ans.The analysts have placed a target price of Rs 305 and Rs 310. Que. आईटीसी का शेयर प्राइज क्या है? Ans: आईटीसी का आज का शेयर प्राइज 287 रूपए पर ट्रेड कर रहा है। Que. Is it good to buy ITC shares now? |
ITC Share Price Target क्या कहते है एक्सपर्ट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आईटीसी को खरीदने की रेटिंग दी है। इसके पहले कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी गई थी, लेकिन अब टारगेट प्राइस बढाकर इसे खरीदने की रेटिंग एक्सपर्ट दे रहे है। ब्रोकरेज ने कहा था कि मांग मजबूत बनी हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी स्टॉक पर अपने नोट में कहा कि उम्मीद से बेहतर मांग में सुधार, सिगरेट में एक हेल्दी मार्जिन आउटलुक, एफएमसीजी व्यवसाय में तेजी और होटल व्यवसाय से तेज रिकवरी इसको आकर्षक बना रहे हैं।
Free Fire Redeem Code – Today 25 June 2022, Redemption Codes & Site
हालांकि प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट का मानना है कि FMCG में अल्पावधि मार्जिन दबाव है। अन्य व्यवसायों में मजबूत कर्षण आईटीसी को दोहरे अंकों की लाभ वृद्धि को बनाए रखने में सक्षम बनाएगा। ब्रोकरेज फर्म ने लंबी अवधि के जोखिमों के बावजूद विकास और स्थिर कराधान में सुधार पर सिगरेट का मूल्यांकन 15x से बढ़ाकर 16x कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 305 रुपये प्रति शेयर रखा है।
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने आईटीसी की रेटिंग को 310 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘Hold’ से ‘BUY’ कर दिया। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि भविष्य में कंपनी के लिए सिगरेट की मात्रा एफएमसीजी कारोबार में कीमतों में वृद्धि और मजबूत कृषि निर्यात से कंपनी को राजस्व मिलेगा।
Disclaimer
लेखक की कमेंट्स पूरी तरह से बाजार सहभागियों / ट्रेडर्स / इन्वेस्टर्स को शिक्षित करने के उद्देश्य से की जाती हैं । और उन्हें अभिनय करके अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि इन टिप्पणियों को तैयार करने में उचित सावधानी बरती गई है, लेकिन इन कमेंट्स पर ट्रेडिंग और इन्वेस्मेंट्स करने के परिणामस्वरूप आने वाले कोई भी परिणामों के लिए लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं मानी जाएगी।
यहाँ दी गयी कोई भी Comments लेखक का एक Personnel views है, जो भविष्य में गलत भी हो सकता है, तो उसपे Act होने से पहले, आप अपने adviser की सलाह अवश्य ले ।