Madhya Pradesh Latest News

आयुष्मान कार्ड से इलाज निजी चिकित्सालय की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग

Waman Pote

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से की जा रही भ्रष्टाचार की शिकायत
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से की जा रही भ्रष्टाचार की शिकायत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की है। जिले के प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश लिखितकर एवं नगर अध्यक्ष संजय चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आयुष्मान कार्ड बचाओ अभियान अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।इसके अलावा आयुष्मान विभाग से संबंधित सभी निजी चिकित्सालय की गंभीरता से जांच कर इस पूरे विषय को सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना होने पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। भारत सरकार से आयुष्मान कार्ड योजना हेतु संबंध निजी हॉस्पिटल द्वारा उपचारित मरीजों का शोषण एवं आयुष्मान कार्ड योजना का क्रियान्वयन की खामियों का लाभ उठाते हुए कुछ चिकित्सालय आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग कर इस जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजना में घोटाला एवं भ्रष्टाचार कर रहे हैं। भारत सरकार आयुष्मान योजना मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों की उदासीनता एवं लचीले प्रशासनिक सिस्टम के कारण ही बीमार मरीजों के बिना ही अर्थात फर्जी मरीजों के आधार पर रिकॉर्ड बनाकर करोड़ों रुपए का भुगतान सरकार की आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से वसूल कर शासन को चुना लगाया जा रहा है।
–शिकायत के बाद भुगतान पर लगी रोक–
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आयुष्मान कार्ड भारत योजना भोपाल मध्य प्रदेश को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद मध्य प्रदेश के कई बड़े हॉस्पिटल को आर्थिक अनियमितता में पकड़ा गया एवं आयुष्मान मित्र तथा प्रशासनिक अधिकारियों की भी मिलीभगत उजागर हुई है। करोड़ों रुपए की वसूली को शासन के खाते में जमा किया गया। इसी के साथ लगभग 800 करोड़ के आगामी भुगतान पर शासन ने रोक लगा रखी है। प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक चिकित्सालय की आयुष्मान से संबद्धता खत्म कर संचालक व प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश लिखितकर, नगर अध्यक्ष संजय चौहान, कार्यकारिणी सदस्य राजू मालवीय, आशीष नरवरिया, मनीष धोटे, रामबरन पाल सहित अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.