माथनी डेम के समीप आकाशीय बिजली की चपेट में 4 बकरियों की मौत
बैतूल ।।मुलताई में बुधवार की बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटना सामने आई है। माथनी डैम के पास बकरी चराते समय अचानक बिजली गिरने से 3 बकरी एवं 1 बकरे की मौत हो गई। बकरा मालिक दूर खड़ा था। गनीमत रही कि बिजली गिरने के दौरान उसकी जान बच गई।
विनोदी पिता शिवराम गायकी निवासी माथनी डैम के पास बकरी चराने गया था। अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। विनोदी का दावा है कि बकरा-बकरी मरने से लगभग उसे बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।