आमला की युवती की हत्या, काटोल में मिला शव, चार दिनों से थी लापता
बैतूल ।।मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला नगर की एक 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव महाराष्ट्र के काटोल में मिला है। युवती 4 दिनों से लापता थी। उसकी गुमशुदगी आमला थाना में दर्ज है। हत्या के मामले में एक संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उसे काटोल भी लेकर गई है। शाम तक मामले का खुलासा होने की संभावना है।
आमला नगर के वार्ड नंबर 10 की निवासी मुस्कान काछेवर (20) की हत्या का मामला सामने आया है। उसका शव महाराष्ट्र के काटोल में मिला है। थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया मुस्कान काछेवर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने शनिवार को उसकी मां उर्मिला काछेवर थाने आई थी। मुस्कान 5 जुलाई को सुबह 7 बजे अपनी मां को बाजार से कुछ समान लाने का बोलकर निकली थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसकी मां द्वारा लगातार मोबाइल पर भी संपर्क किया गया। लेकिन, कोई बात नहीं हो पाई।
टीआई श्री पन्द्रे ने बताया कि सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना दी गई थी। महाराष्ट्र के काटोल टीआई द्वारा 6 जुलाई को एक अज्ञात युवती की हत्या के बाद शव मिलने की जानकारी पोस्ट की गई थी। मुस्कान की मां द्वारा बताए गए कपड़े व हुलिए से मृतिका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है। काटोल पुलिस द्वारा शव का पीएम करवाकर दफना दिया गया था।
शिनाख्त होने के बाद मृत युवती का शव आमला लाया गया। काटोल पुलिस की टीम शनिवार शाम को एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए काटोल लेकर गई है। टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि संभवत: आज शाम तक काटोल पुलिस द्वारा मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुस्कान के बड़े भाई की भी एक वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी। उसका शव बैतूल-आमला मार्ग पर ग्राम मोरडोंगरी के पास फेंक दिया गया था।