मोटर साइकिलों की सीधी भिड़ंत , दो युवकों की मौके पर ही मौत, एक युवक घायल
वामन पोटे
Jul 10/ 2022
बैतूल //मुलताई
मासोद रोड पर स्थित ग्राम ताइखेड़ा के बस स्टैंड के पास रविवार 3 बजे के दरमियान मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही दो मोटर साइकिलों में भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया वहा से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर में ग्राम ताईखेड़ा निवासी राजेश पिता मधु नरवरे 35 साल बाइक पर सवार होकर अपने खेत से घर लौट रहा था। वहीं ग्राम ताइखेड़ा का ही निवासी प्रवीण पिता अर्जुन पाटिल 28 साल अपने दोस्त ग्राम रायआमला निवासी प्रकाश पिता बिसन सूर्यवंशी 30 साल के साथ बाइक पर सवार होकर मार्ग से जा रहा था। ग्राम ताईखेड़ा के बस स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रही दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग मार्ग पर गिर गए।
दोनों बाइक के चालक राजेश और प्रवीण को गंभीर चोट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रकाश के दाहिने पैर में चोट आने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया जहां। प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से प्रकाश को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।