सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार, बदबू से परेशान राहगीर
बैतूल। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैतूल बाजार में कोई संदीजगी दिखाई नहीं दे रही। यात्री प्रतीक्षालय के पास सामुदायिक शुलभ शौचालय का हाल-बेहाल है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छता अभियान के तहत गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे है। वहीं सार्वजनिक शुलभ शौचालय की हालत यह है कि उसके पास बदबू के कारण लोगों का गुजरना मुश्किल है। शौचालय से उठती बदबू के चलते आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद शौचालय की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैतूल बाजार निवासी विजय वर्मा ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में गंदगी इतनी है कि शौचालय में एक बार चले गए तो बीमार हो जाएंगे।