Madhya Pradesh Latest News

नीम नीम हुए भाजपा और कांग्रेस के राजनेता अब मतदाताओ से शहद शहद हो रहे 

Waman Pote

नीम नीम हुए भाजपा और कांग्रेस के राजनेता अब मतदाताओ से शहद शहद हो रहे

बैतूल ।।बैतूल जिले के चार नगरीय निकायों में 13 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अंतिम दैार में पहुंच गया है। दो दिन का वक्त प्रचार के लिए शेष रहने से प्रत्याशी और उनके समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को साधने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में दो विधायक, भाजपा की ओर से सांसद, पूर्व सांसद मोर्चा संभाले हुए हैं। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मुलताई नगर पालिका के साथ ही बैतूलबाजार, भैंसदेही और नव गठित घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के पार्षद पद का चुनाव होगा। मुलताई नगर पालिका के 15 वार्ड में 74 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। नगर परिषद भैंसदेही के 15 वार्ड में 37 प्रत्याशी, नगर परिषद बैतूलबाजार के 15 वार्ड में 44 प्रत्याशी और नवगठित नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के 15 वार्ड में 59 प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

पहले चरण में तीन निकायों के चुनाव के बाद जो रूझान सामने आए हैं उसे देखते हुए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक पार्षद पद पर अपने समर्थकों को जीत दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुलताई नगर पालिका पर कांग्रेस का कब्जा जमाने के लिए विधायक सुखदेव पांसे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इधर नगर परिषद बैतूलबाजार में कांग्रेस को काबिज करने के लिए विधायक निलय डागा की प्रतिष्ठा दांव पर है। भैंसदेही नगर परिषद में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए विधायक धरमूसिंह सिरसाम को कवायद करना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों के साथ सांसद दुर्गादास उइके भी मैदान में उतर गए हैं। मुलताई नगर के वार्डों में प्रत्याशियों के साथ हर गली और मोहल्ले की सड़कों पर घूमकर मतदाताओं से सहयोग मांग रहे हैं और उनके द्वारा किए जा रहे वायदों को भी पूरा करने का भरोसा दिला रहे हैं। कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशियों को जिताने के लिए विधायक सुखदेव पांसे ने भी मोर्चा संभाल लिया है। हर दिन अलग-अलग वार्ड में जन संपर्क करने के साथ ही वे छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। पंचायत चुनाव के जो रूझान सामने आए हैं उसे देखते हुए कांग्रेस के लिए नगर पालिका पर कब्जा जमाना बेहद आवश्यक हो गया है। इसी के चलते विधायक के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक बैतूलबाजार नगर परिषद में कांग्रेस को काबिज करने के लिए विधायक निलय डागा के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को नगर के विभिन्ना वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों के साथ हर गली और मोहल्ले में पहुंचकर मतदाताओं से सहयोग मांगा गया। शनिवार को पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने भी विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क किया और भाजपा सरकार के द्वारा नगर विकास के लिए किए गए तमाम कार्य गिनाए।

विकास का दिला रहे भरोसा
बैतूलबाजार नगर में अधिकांश वार्डों में नजूल के पट्टे न मिलने की समस्या को देखते हुए कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी इस समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाकर सहयोग मांग रहे हैं। पट्टे न मिल पाने के कारण लोगों को मकान बनाने के लिए न तो बैंक से कर्ज मिल पा रहा है और न ही आवास योजना का लाभ ही वे ले पा रहे हैं। इस समस्या को अब तक दूर न करने के कारण कांग्रेस के द्वारा इसे मुद्दा बनाकर मतदाताओं से सहयोग मांगा जा रहा है।
बायपास और जल आवर्धन योजना का प्रचार
भाजपा द्वारा बैतूलबाजार में बायपास मार्ग की सौगात देने के साथ ही जल आवर्धन योजना स्वीकृत कराकर पेयजल समस्या का स्थाई निदान करने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही पिछले पांच साल के कार्यकाल में किए गए विभिन्ना कार्यों को बताकर एक बार फिर से जनता से सहयोग मांगा जा रहा है। नगर के समीप से गुजरने वाली सापना नदी पर स्टाप डेम, स्कूल में स्वीमिंग पूल बनाने से लेकर अन्य कार्यों को जनता को बताया जा रहा है ताकि समर्थन मिल सके।
पहली बार चुनाव के चलते प्रत्याशियों की बढ़ी संख्या
घोड़ाडोंगरी नगर परिषद का गठन होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इस कारण से सभी 15 वार्ड में पार्षद बनने के लिए प्रत्याशियों की खासी संख्या हो गई है। यहां पर 15 वार्ड के लिए 59 प्रत्याशियों ने मैदान में उतरकर मुकाबले कड़े बना दिए हैं। पहली बार पार्षदों के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव होगा इस वजह से अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने का मंसूबा लेकर भी अधिकांश प्रत्याशी मैदान में उतरकर मतदाताओं से सहयोग मांग रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.