Madhya Pradesh Latest News

15 घण्टे बिजली बंद,100 से ज्यादा गांव अंधेरे, रविवार रात 8 बजे से अंधेरे में

Waman Pote

15 घण्टे बिजली बंद,100 से ज्यादा गांव अंधेरे, रविवार रात 8 बजे से अंधेरे में
बैतूल ।।रविवार रात को खेड़ीसावलीगढ़ बिजली सब स्टेशन से बंद हो गई ।इतना नही खेड़ी के अलावा भडूस, हिवरखेड़ी एवं रातामाटी के बिजली सप्लाई सब स्टेशन बंद रहे ।बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन चार बिजली सप्लाई सब स्टेशनों से 100 गांवो में बिजली की आपूर्ति होती है जो रविवार रात 8 बजे से अंधेरे में ही रहे।सोमवार दोपहर 3 बजे ही गांवो में बिजली की आपूर्ति शुरू हो सकी।बिजली बंद होने से जहाँ पूरे गांवो की संचार सुविधा बंद हो गई वही मोबाइल फोन की बैटरियां भी चार्ज नही हो सकी।आटा चक्की से लेकर पीने के पानी की सप्लाई भी नही हो सकी जिससे गांवो में कुए और हेण्डपम्प पानी भरने के लिए भीड़ लगी रही।
बिजली विभाग के आला अधिकारी ने बताया कि भडूस के समीप 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से पोल और तार छतिग्रस्त हो गए थे जिसके चलते बैतूल से बिजली सप्लाई बंद हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.