Madhya Pradesh Latest News

भीमपूर में रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरीकरण माह का किया शुभारंभ

Waman Pote

रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरीकरण माह का किया शुभारंभ
परिवार कल्याण से संबंधित जागरूकता का दिया संदेश
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
बैतूल। विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में जनसंख्या स्थिरीकरण माह के शुभारंभ अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीके यादव के निर्देशोंनुसार डॉ.अनुप शर्मा, डॉ.तिवारी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के पश्चात
परिवार कल्याण कार्यक्रम की जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ.राकेश तिवारी, एसआर भुसुमकर बीईई ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। यदि इसी प्रकार जनसंख्या में वृद्धि होती रही तो आने वाले समय में आमजन को रोटी, कपड़ा और मकान की गुजरा  करने में काफी परेशानियां आ सकती है। लेकिन परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के द्वारा जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है। इसलिए सभी को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए एवं जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
–जनसंख्या को नियंत्रित करने दी जानकारी–
खंड विस्तार प्रशिक्षक ने बताया कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में परिवार कल्याण के कई साधन उपलब्ध है, जिसमें कॉपरटी, कंडोम, छाया, ओरल पिल्स के साथ-साथ अंतरा इंजेक्शन भी उपलब्ध है। अंतरा इंजेक्शन 3 माह में एक बार लगता है तथा इस इंजेक्शन को इसी अंतराल से 5 डोज लगवाने से गर्भधारण को कम से कम 3 वर्ष तक रोका जा सकता है। इसी प्रकार छाया एवं ओरल पिल्स गोली भी सबसे सेफ उपाय है। इनके सेवन से भी गर्भधारण को रोककर जनसंख्या स्थिर की जा सकती है।
–एक माह चलेगा जनसंख्या स्थिरता माह–
इसके साथ ही जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में विस्तार से बताया गया। 11 जुलाई से 11 अगस्त तक स्थिरता माह चलेगा, जिसमें परिवार कल्याण की उपरोक्त सुविधा सीएचसी भीमपुर में उपलब्ध है इच्छुक दंपत्ति आवश्यकतानुसार इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। ततपश्चात टी. के मोरले एमटीएस द्वारा बताया गया कि पूरे ब्लॉकएव ग्राम स्थर तक डेंगू माह जुलाई के रूप कार्यशाला का आयोजन कर जनता को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक कर डेंगू ,मलेरिया बुखार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त एएनएम, एलएचव्ही, एसएस, आशा सहयोगी, बीडी बर्डे एमआई, दीपक कुमार वर्मा बीसीएम उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.