वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला:जिंदा को बनाया मुर्दा, जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
बैतूल।।
भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रातामाटी में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां वार्ड क्रमांक 14 की वोटर लिस्ट में जीवित व्यक्ति को मृत दर्शा दिया गया है। इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है। शिकायतकर्ता नाथूराम पोटे ने बीएलओ प्यारेलाल चौहान के खिलाफ मतदाता सूची में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। शिकायत आवेदन में उन्होंने बताया कि वार्ड क्र. 14 में हेरा फेरी की गई है। ग्राम पंचायत रातामाटी के वार्ड क्रमाक 14 में 2020 के 143 नाम है, वहीं 2021 की वोटर लिस्ट में 116 नाम दर्ज है। नाथूराम पोटे का कहना है कि बाकी नाम किस आधार पर वार्ड क्रमांक 13 में जोड़े गये है, इसकी जांच की जाए।
पति वार्ड 13 और पत्नी वार्ड 14 की मतदाता
रातमाटी पंचायत की वोटर लिस्ट में बड़ी खामियां उजागर हुई है, जहां पति का नाम वार्ड 13 में तो पत्नी का नाम 14 की मतदाता सूची में दर्ज है। जैसे जीजीका मनीया पत्नी का नाम वार्ड क्र .14 में, पति मनिया बाबू का नाम वार्ड क्र. 13 में, मदन नीबा का नाम वार्ड क्र 14 में पुत्र मयूर मदन का नाम वार्ड क्र. 15 में, रामदास पिता रन्जु का नाम वार्ड क्र. 10 में पिता और परिवार का नाम वार्ड क्र.14 में, वहीं राजू पिता बाबू, विमला पति कमलाकर, ओम पिता अनिरूद्ध का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। बाकी के नाम 2019-20 की वोटर लिस्ट में जो जोड़े गये थे। 2020 की वोटर लिस्ट में उनके नाम आने के बाद जब 2021 की वोटर लिस्ट आई उसमें केवल 143 की जगह 116 नाम ही रह गये। शिकायतकर्ता ने यहां सवाल उठाए है कि ये नाम किस आधार पर वोटर लिस्ट से काटे गये। इसमें राजू बाबू को मृत दर्शाया गया है और उसका नाम वोटर लिस्ट से काटा गया ये किस आधार पर किया गया ये भी बताया जाए। ऐसी स्थिति में उन्होंने वार्ड क्र 14 का चुनाव निरस्त कर प्यारेलाल चौहान को बी.एल.ओ और मूल पद से बर्खास्त करने की मांग की है।