Madhya Pradesh Latest News

12 बरस की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, पंचायत ने करा दिया 10 हज़ार पेशगी के साथ 1 लाख में समझौता

Waman Pote

12 बरस की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, पंचायत ने करा दिया 10 हज़ार पेशगी के साथ 1 लाख में समझौता, रिपोर्ट दर्ज

जसपुर ।।बीते 9 जुलाई को ज़िले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाक़े में बारह वर्षीया किशोरी से सामूहिक अनाचार की घटना के बाद पंचायत ने आरोपियों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगा कर मामले का इकरारनामा/समझौता पत्र तैयार करवा दिया, गाँव की पंचायत का दखल ऐसा था कि क़रीब 48 घंटे तक किशोरी और उसके परिजन थाने नहीं पहुँच पाए।सामूहिक दुष्कर्म की घटना से गंभीर हुई किशोरी को समुचित उपचार भी समय पर नहीं मिल पाया।घटना के दो दिन बाद गांगेय की रिपोर्ट दर्ज कराने परिवार पहुँचा। मामले में शामिल सभी चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वहीं पंचायत में शामिल और इकरारनामा तैयार करने वालों को ख़िलाफ़ भी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

किशोरी की हालत गंभीर, पुलिस की जाँच और दबिश तेज जिस इलाक़े की यह घटना है, वह सुदूर ग्रामीण अंचल का गाँव है। इस गाँव में 9 जुलाई की शाम क़रीब साढ़े सात बजे रामजीत, पारस राम,नरेश और संजय ने किशोरी को अगवा कर जंगल ले गए और गैंगरेप किया।  गैंगरेप से किशोरी की तबियत गंभीर हो गई, पंचायत ने बैठक कर आरोपियों और पीड़िता के परिवार के बीच समझौता कराने की क़वायद की और आरोपियों को एक लाख रुपए पीड़ित परिवार को जुर्माना देने का फ़ैसला दिया। पंचायत के निर्देश पर पेशगी दस हज़ार पीड़ित परिवार को तुरंत दिए गए।पंचायत के इस फ़ैसले में यह शर्त उल्लेखित थी कि, यदि तेरह तारीख़ की शाम चार बजे तक बकाया 90 हज़ार नहीं दिए गए तो आगे क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खबर पहुँची कप्तान तक तो सक्रिय हुई पुलिस  बारह साल की किशोरी से गैंगरेप और फिर पंचायत के अजीबोग़रीब फ़ैसले की जानकारी एसपी डी रविशंकर को लगी, तो पुलिस टीम गाँव पहुँची और पीड़िता और उसके परिजनों से ब्यौरा लेकर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस इस घटना में पंचायत करने वाले और राजीनामा में भूमिका निबाहने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.