राजनीतिक दलों का आग्रह- बारिश हो तब भी मतदान जरूर करें
मुलताई।।नगर सरकार चुनने के लिए 15 वार्ड में 25 हजार से ज्यादा मतदाता मुलताई में आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।मतदाता छाता और रेनकोट का उपयोग कर वोट डालने जा रहे है बारिश ने सुविधा के तमाम सरकारी दावे फेल कर दिए है ।मतदान करने के लिए सुबह से ही छाते लेकर मतदाता पहुच रहे है।यही हालात बारिश के चलते घोड़ाडोंगरी,बैतूल बाजार और भैसदेही में नगर सरकार चुनने के लिए हो रहे मतदान की है बारिश के चलते मतदाता धीरे धीरे मतदान केंद्र पहुच रहे है ।
मतदान वाले दिन तेज बारिश के चलते राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं। भाजपा-कांग्रेस निर्दलीय हो या अन्य दल सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। जोर तो वे इसी बात पर दे रहे हैं कि तेज बारिश होने पर भी अपना वोट डालने जरूर पहुंचे। इसके अलावा मतदाताओं को बारिश से हाेने वाली परेशानी से बचाने के लिए दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंप दी है। अन्य जतन भी इनके द्वारा किए जा रहे हैं। इनको जोर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर ही है।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.