Madhya Pradesh Latest News

महत्वपूर्ण मार्गो को बजट में शामिल कर शीघ्र मंजूरी दे सरकार: निलय डागा

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

महत्वपूर्ण मार्गो को बजट में शामिल कर शीघ्र मंजूरी दे सरकार: निलय डागा
कांग्रेस विधायक ने बदहाल सड़कों के निर्माण के लिए सीई को लिखा पत्र
लगभग 20 करोड़ लागत से मार्ग निर्माण के प्रस्ताव की भेजी सूची
बैतूल। विधानसभा क्षेत्र के खस्ताहाल मार्गों के निर्माण के लिए कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा ने सीई को प्रस्ताव प्रेषित कर वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक बजट में शामिल करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई से प्रारंभ होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान (बजट) प्रस्तुत करने जा रही है। श्री डागा ने इस बजट में अनुमानित लागत लगभग 20 करोड़ लागत से मार्ग निर्माण के प्रस्ताव की सूची भेजी है।
विधायक ने प्रस्ताव में विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत से अवगत करवाया है। उन्होंने बताया कि शहर की विधानसभा क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें बहुत खराब स्थिति में हैं। ऐसी कोई सड़क नहीं, जिसमें गड्ढे नहीं हो। इसकी वजह से जनता को प्रतिदिन काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है।
उन्होंने बताया कि यह विषय उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था। सड़कों की मरम्मत या उनके नवनिर्माण के लिए संबंधित विभाग के पास फंड ही नहीं है। इसलिए भी सरकार से आग्रह है कि प्रस्ताव स्वीकृत किया जाए ताकि विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव व ठीक करवाने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक बजट में मार्ग निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाए ताकि बैतूल विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
–प्रस्ताव में इन मार्गों को किया शामिल–
अर्जुनवाड़ी से जावरा मार्ग 2.50 किमी अनुमानित लागत 225 लाख, सावंगा से बोथी सिहार मार्ग 5.50 किमी 495 लाख, जूनावानी से चारबन जोड़ 2.50 किमी 207 लाख, बैतूल खंडारा, आमला के ग्राम बरसाली में छूटा हुआ मुख्य मार्ग 0.37 किमी.95 लाख, जूनावानी से नाहिया मार्ग 5 किमी 450 लाख, झगड़िया से कढ़ाई मार्ग 3 किमी. 270 लाख एवं धारुल से अंबा देवी मार्ग 3 किमी 270 लाख के प्रस्ताव को बजट में शामिल करने की मांग की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.