Madhya Pradesh Latest News

बारिश का कहर, इटारसी-नागपुर ट्रैक की ट्रेनें डाइवर्ट:तवा डैम के 13 में से 9 गेट खोले, नर्मदा किनारे की निचली बस्तियों में अलर्ट

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

बारिश का कहर, इटारसी-नागपुर ट्रैक की ट्रेनें डाइवर्ट:तवा डैम के 13 में से 9 गेट खोले, नर्मदा किनारे की निचली बस्तियों में अलर्ट

बैतूल।।मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भोपाल में आज दोपहर साढ़े 12 बजे से तेज बारिश हो रही है। नर्मदापुरम में तवा डैम के 9 गेट खोलने पड़े हैं। आज सुबह साढ़े 5 बजे 7 गेट खोले गए। डैम में पानी की आवक को देखते हुए साढ़े 9 बजे दो गेट और खोल दिए गए। अब 9 गेट से 3949 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

तवा डैम परियोजना के अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि डैम का गवर्निंग लेवल 1158 तक है। इस बार दो महीने पहले ही गेट खोल दिए गए हैं। बांध का अधिकतम लेवल 1166 फीट है। 31 जुलाई तक 1158 फीट जलस्तर रखा जाता है। डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगा। निचली बस्तियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। राजस्व अधिकारी ने पहले 10 गेट खोले जाने की जानकारी दी थी। बाद में उन्होंने 9 गेट खोलने की बात कही।

सामान्य से ज्यादा हो चुकी बारिश

मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक सामान्य से 16% ज्यादा पानी गिर चुका है। आमतौर पर साढ़े 10 इंच पानी गिरना था, लेकिन 12 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में जोरदार बारिश होगी। ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल में ज्यादा बारिश नहीं है। यहां हल्की रिमझिम रहेगी। इससे पहले बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। सावन के पहले दिन सिर्फ छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा, बाकी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश रही।

रेल ट्रैक पर पानी, ट्रेनें डाइवर्ट

इटारसी से नागपुर रेल रूट पर कीरतगढ़-ताकू के बीच ट्रैक पर पानी आ गया। गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन से डायवर्ट रूट वाया खंडवा-बडनेरा-वर्धा-बल्लारशाह होकर चलाया जा रहा है। इटारसी में देर रात से हो रही बारिश की वजह से न्यू यार्ड डबल स्टोरी के पीछे वैशाली नगर में लोगों के घरों में पानी घुस गया। इंदिरा नगर, पुरानी इटारसी देवल मंदिर के पास 4 से 5 फीट तक जल जमाव हो गया। उधर, उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।
पुरानी इटारसी के मालवीय गंज इलाके में पानी भर जाने से लोगों का रेस्क्यू जारी है। यहां एनडीआरएफ की टीम छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगी है।

इटारसी के नाला मोहल्ला में बाढ़ आने से यहां कई लोग घरों में फंस गए हैं।
तवा के गेट खोलने से यहां पर असर पड़ेगा

तवा डैम का पानी नर्मदा नदी में जाता है। इसकी वजह से होशंगाबाद, धार, अलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और खंडवा जिले में नर्मदा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। ​​​​​​मरोड़ा, सोनतलाई, मेहराघाट, सांगाखेड़ा कला, बांद्राभान, रायपुर गांव तवा नदी से लगे हुए हैं। यहां अलर्ट है। तवा डैम के गेट खुलने के बाद पानी को बांद्राभान पहुंचने में 6 घंटे लगते है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर 6 से 7 घंटे बाद जलस्तर बढ़ना शुरू होता है। तवा से छोड़ा गया पानी इंदिरा सागर डैम को भरता है। नर्मदापुरम, बांद्राभान, आंवली घाट, तालनगरी, बाबरी घाट पर नर्मदा का जलस्तर बढ़ेगा।
इटारसी के निचले इलाकों में पानी भरने के बाद राफ्ट से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
अगले एक सप्ताह अच्छी बारिश
भारी बारिश के कारण एमपी की नदियां-नाले उफान पर हैं। बिजली गिरने से 100 से ज्यादा और बारिश के पानी में दो मासूमों समेत कई लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 7 दिन तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यह 15 जुलाई से 21 जुलाई तक रहेगी।

मुसीबत के वक्त यहां लगाएं फोन

मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के कारण राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है। बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 पर कॉल करके सहायता ली जा सकती है। 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) कार्य कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.