हर्षिला और नमन ने बढ़ाया जैन समाज का गौरव सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर गौरवान्वित किया जिले का नाम
By वामन पोटे बैतूल वार्ता
हर्षिला और नमन ने बढ़ाया जैन समाज का गौरव
सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर गौरवान्वित किया जिले का नाम
बैतूल। जैन समाज की हर्षिला लुनिया और नमन कोचर ने सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। ये दोनों प्रतिभाशाली छात्र 15 जुलाई को घोषित हुए सीए परिणाम के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गए हैं। समाजसेवी सतीश पारख ने बताया कि नगर के प्रमुख अनाज व्यवसायी एवं पशु आहार के निर्माता, अरिहंत इंडस्ट्रीज के रानू लुनिया की सुपुत्री कु.हर्षिला (आयुषी) लुनिया ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जैन समाज का नाम रोशन किया है। हर्षिला की इस सफलता पर विधायक निलय डागा, राजू खण्डेलवाल, जयंतीलाल गोठी, मुकेश गोठी, रमनलाल, योगेश तिवारी, गिरीश खण्डेलवाल, नीलेश वोरा, समाज सेवी सतीश पारख, योगी खण्डेलवाल ने घर जाकर शुभकामनाएं दी।
–संघर्ष और मेहनत ही नमन का उद्देश्य–
इसके अलावा बैतूल ऑइल मिल में कार्यरत सुरेश कोचर के सुपुत्र नमन कोचर ने चार्टर अकाउंट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने परिवार और जैन समाज का नाम रौशन किया है। नमन शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। संघर्ष और मेहनत उनके जीवन का उद्देश्य रहा है। नमन की इस सफलता पर बैतूल विधायक निलय डागा, जयंतीलाल गोठी, मुकेश सुराना, सतीश पारख, रानू लुनिया, विमल बैद, योगेश बैद मुथा ने शुभकामनाएं दी है।