Madhya Pradesh Latest News

विद्यार्थियों के सहयोग से जिले भर में 11 हजार पौधों का रोपण करेगी एबीवीपी

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

विद्यार्थियों के सहयोग से जिले भर में 11 हजार पौधों का रोपण करेगी एबीवीपी

देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य, 15 से 22 जुलाई तक चलेगा अभियान

बैतूल नगर में अभियान के पहले ही दिन 1500 पौधों का किया गया रोपण

बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 से 22 जुलाई तक विकासार्थ विद्यार्थियों के सहयोग से जिले भर में 11 हजार पौधों का रोपण करेगी। उल्लेखनीय है कि एबीवीपी एवं विकासार्थ विद्यार्थियों ने पूरे देश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत शुक्रवार को बैतूल नगर में प्रथम चरण में 1500 पौधों का रोपण किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा ने बताया कि विगत दिनों संगठन की आयोजित राष्ट्रीय बैठक में आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस बैठक में देवघर में 15 से 22 जुलाई तक एक करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पंजीकरण करने वाले छात्रों को वृक्ष मित्र बनाया जाएगा, जो आगे चल कर पौधारोपण करेंगे। वह अपने द्वारा लगाए गए पौधों के संरक्षण की योजना भी बनाएंगे ताकि रोपित किए गए पौधों को कोई क्षति न पहुंचे।
–वर्ष 1992 विकास की अवधारणा को लेकर कार्य कर रहे विकासार्थ विद्यार्थी–
उन्होंने बताया कि विकासार्थ विद्यार्थी वर्ष 1992 अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण एवं विकास की सतत अवधारणा को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के बीच नेतृत्व खड़ा कर समाज को जागृत करने का कार्य कर रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एसएफडी ने देशभर में “वृक्ष मित्रों” का पंजीयन कराकर उनके माध्यम से पौधारोपण करने का निर्णय लिया है। बैतूल में भी वृक्ष मित्रों ने पंजीयन कराकर 11 हजार पौधारोपण कराने का संकल्प लिया है। सुश्री शालिनी वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में विकास की अंधी दौड़ एवं बढ़ती जनसंख्या के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर अत्यधिक भार हो गया है। बढ़ते प्रदूषण एवं वृक्षों को काटने के कारण हमारे पर्यावरण को अत्यधिक हानि हो चुकी है। जिसके कारण पृथ्वी का तापमान साल दर साल बढ़ते ही जा रहा है जिसके कारण ग्लेशियर पिघल रहे है। प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए इस वर्ष विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण भारत वर्ष में पर्यवारण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने 1 करोड़ पौधे लगाएगी।
–मध्यभारत प्रांत में 22 तक चलेगा अभियान–
इस क्रम में मध्यभारत प्रांत में 15-22 जुलाई तक पौधा रोपण की योजना बनी है। जिसके तहत बैतूल नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रथम दिन 1500 से अधिक पौधो का रोपण किया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री नीलेश गोस्वामी, जिला संयोजक देवेंद्र धुर्वे, प्रमुख कार्यकर्ता रूपेश पवार, पराग यादव, अभिषेक परते, अरविन्द उईके, मनीष चौरे, सोनू बोरबोन, देवेंद्र गंगारे, निखिल यादव उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.