जुलाई को कॉलेज चौक से गंज मार्ग तक रहेगा ‘नो व्हीकल जोन’ परिवर्तित मार्ग से जाएंगे वाहन
By waman Pote बैतूल वार्ता
17 जुलाई को कॉलेज चौक से गंज मार्ग तक रहेगा ‘नो व्हीकल जोन’
परिवर्तित मार्ग से जाएंगे वाहन
बैतूल, 16 जुलाई 2022
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 17 जुलाई को नगर पालिका परिषद बैतूल के 33 वार्डों की मतगणना शासकीय जयवंती हॉक्सर कॉलेज बैतूल में की जाएगी। मतगणना स्थल पर अधिकृत पास धारण करने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अधिकृत पास लेकर ही आने वाले पत्रकार/मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना के दौरान कॉलेज चौक से गंज क्षेत्र की ओर निकलने वाले वाहन चालकों/नागरिकों के सामान्य यातायात को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर मार्ग परिवर्तित किया गया है। साथ ही मतगणना में सम्मिलित होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रत्याशी एजेंटों तथा समर्थकों के लिए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था की गई है।
नो व्हीकल जोन
यातायात विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को कॉलेज चौक से गंज मार्ग (केशर बाग तक) नो व्हीकल जोन बनाया गया है।
परिवर्तित रूट
कॉलेज चौक से बाबू चौक होते हुए गंज की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग कॉलेज चौक, कंट्रोल रूम चौक, बीएसएनएल ऑफिस होते हुए गंज क्षेत्र पहुंच सकते हैं।
गंज क्षेत्र से बाबू चौक, कॉलेज चौक, कालापाठा क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग तांगा स्टेंड, रसोई होटल, गुप्ता मॉल, बीएसएनएल ऑफिस, कंट्रोल रूम चौक होते हुए कालापाठा, कमानी गेट से निकल सकते हैं।
पार्किंग स्थल- ताप्ती क्लब एवं केशर बाग सिविल लाइन गंज बैतूल