Madhya Pradesh Latest News

पत्नी ने बचाई जान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

पत्नी ने बचाई जान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

बैतूल।।

बैतूल के पास एक गांव में खुद की जान लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की नाकामयाब कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया। हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना इलाके के भरकावाडी का है। यहां शनिवार दोपहर एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। जिसे उसकी पत्नी ने बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया

35 वर्षीय जगदीश धुर्वे की पत्नी प्रमिला के मुताबिक उसका पति बेटी को खेत से लाने जाने वाला था। उसने उससे कहा की वह लड़की को लाने जा रहा है। इसी बीच लड़की का फोन आ गया तो वह उससे बात करने लगी। थोड़ी देर बाद अंदर जाकर देखा तो पति फांसी पर झूला हुआ था। उसने तुरंत आस पड़ोस के लोगो को मदद के लिए पुकारा और पति को फांसी से उतारकर आटो एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फांसी की वजह से उसका गला छिल गया है। वहीं सांस लेने में भी तकलीफ की शिकायत सामने आई है। युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। प्रमिला ने बताया की न तो उसका कोई झगड़ा हुआ है और न ही कोई ऐसी वजह है।जिसके कारण पति फांसी लगाकर आत्महत्या करे। अस्पताल पुलिस चौकी ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मामले का विवरण लेकर तहरीर कोतवाली पुलिस को भेजा है। कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.