Madhya Pradesh Latest News

अच्छी खबर:एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत जिले के गुड़ उत्पाद को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान औद्योगिक संघ ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर लगाई स्थानीय उत्पाद की प्रदर्शनी विदेशी उत्पादों को टक्कर देने के लिए कारगर साबित हो सकती है यह योजना

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

अच्छी खबर:एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत जिले के गुड़ उत्पाद को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
औद्योगिक संघ ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर लगाई स्थानीय उत्पाद की प्रदर्शनी
विदेशी उत्पादों को टक्कर देने के लिए कारगर साबित हो सकती है यह योजना

बैतूल। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की पहल पर भारतीय रेलवे ने स्थानीय उत्पाद व व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बैतूल रेलवे स्टेशन पर बैतूल डिस्ट्रिक्ट औद्योगिक संघ ने आमला क्षेत्र के कृषकों का गुड़ उत्पादन बिक्री के लिए रखा है। इस योजना से जहां जिले के गुड़ उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, वहीं गन्ना किसानों के लिए भी बेहतर अवसर साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना का उद्देश्य रेलवे परिसर का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। रेलवे के इस प्रयास से स्थानीय उत्पाद से जुड़े उद्यमों के लिए बेहतर अवसर विकसित करने में मदद मिलेगी और रेल यात्रियों के लिए भी स्थानीय उत्पाद की जानकारी होने के साथ ही उन्हें उपलब्ध भी हो सकेगा। विदेशी उत्पादों को टक्कर देने के लिए भी यह योजना कारगर साबित हो सकती है।
–यह है योजना का उद्देश्य–
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्कीम शुरू की है। जिसके तहत स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, हैंडलूम ट्रेडिशनल गारमेंट स्थानीय कृषि उत्पाद, प्रोसैस्ड और सेमी प्रोसैस्ड फूड प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं। उत्पाद ऐसे होना चाहिए जो मौजूदा लाइसेंस धारकों के कारोबार को प्रभावित ना करते हैं। योजना के मुताबिक पूरे देश भर में रेलवे द्वारा 5328 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) योजना शुरू की जा रही है। इससे स्थानीय भारतीय उत्पादों को देश भर में पहचान मिलेगी। उनका बाजार व्यापक होगा और विदेशी उत्पादों को वह बाजार से बाहर करने में सहायक होंगे। इस योजना के बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उद्योग संघ के पदाधिकारी, आमला स्टेशन के पालीवाल, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पीयूष तिवारी, उद्योग संघ के अध्यक्ष ब्रज आशीष पांडे, बैतूल जिला उद्योग संघ के प्रवक्ता सरदार सुखदर्शन सिंघ उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.