Madhya Pradesh Latest News

माजसेवी सतीश पारख ने नवजात शिशु को भेंट किए नए वस्त्र

By waman Pote Betul Varta

समाजसेवी सतीश पारख ने नवजात शिशु को भेंट किए नए वस्त्र

बैतूल। समाजसेवी सतीश पारख ने रविवार को
जिला अस्पताल में जन्में नवजात शिशु को नए वस्त्र भेंट किए है। श्री पारख ने बताया कि अपनी दिवंगत मां की स्मृति में वे जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर लगभग 16 शिशुओं को वस्त्र प्रदान किए। इस मौके पर श्री पारख के साथ जैन समाज के भरत शाह उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी सतीश पारख बीते कई वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हैं। शुभ कार्यों समेत अन्य विशेष अवसरों पर वे जिला अस्पताल में मरीजों एवं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर सेवा कार्य करते हैं। 62 वर्ष की उम्र के पड़ाव पर होने के बाद भी उनमें समाज सेवा के प्रति जज्बा कम नहीं हुआ है। इसके अलावा वे रक्तदान के क्षेत्र में भी अग्रणी है। अपने जीवनकाल में वे सैकड़ों बार रक्तदान कर चुके हैं, जहां भी असहाय जरूरतमंद लोगों को मदद की जरूरत होती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.