राममंदिर की पुताई के दौरान युवक गिरा ,अस्पताल में भर्ती
बैतूल।।सारणी में राम मंदिर में पुताई का काम कर रहा एक व्यक्ति का अचानक पैर फिसलने की वजह से 20 फीट ऊंची दीवार से गिर गया जिससे एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आनंद राव पवार उम्र 63 वर्ष निवासी सारणी आज 9:00 बजे के आसपास सारणी में स्थित राम मंदिर में पुताई का काम कर रहे थे। तभी दीवार चिकनी होने के कारण पैर स्लिप हो गया और आनंद राव पवार 20 फीट ऊंची दीवार से नीचे गिर गए जिसमें आनंद राव पवार के कंधे कमर तथा पैर में गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें परिचित द्वारा तत्काल घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, परंतु हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रिफर कर दिया गया है।
फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.