Madhya Pradesh Latest News

चार नगरीय निकायों में मतगणना प्रशासन ने किए इंतजाम

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

चार नगरीय निकायों में मतगणना प्रशासन ने किए इंतजाम

बैतूल ।। जिले के चार नगरीय निकायों में आज मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। मुलताई नगर पालिका के साथ बैतूलबाजार, भैंसदेही और घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के लिए मतों की गिनती सुबह नौ बजे से प्रारंभ हो जाएगी। नगर पालिका परिषद मुलताई में 15 वार्ड में 74 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद बैतूलबाजार में 15 वार्ड में 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में 15 वार्ड में 59 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद भैंसदेही में 15 वार्ड में 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी के राजनीतिक भविष्य का फैसला बुधवार को होगा। प जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी बरार ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुलताई की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई के कक्ष क्रमांक 16 एवं 17 में की जाएगी। इसी तरह नगर परिषद भैंसदेही की मतगणना तहसील कार्यालय भैंसदेही के मीटिंग हाल, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी के कक्ष क्रमांक एक, दो एवं तीन तथा नगर परिषद बैतूल बाजार की मतगणना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के कक्ष क्रमांक एक एवं दो में की जाएगी। मंगलवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया संयुक्त निरीक्षण किया एवं व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। मुलताई में मतगणना स्थल उत्कृष्ट विद्यालय है। स्कूल के सामने का रोड नो व्हीकल जोन होगा। साथ ही बस स्टैंड तरफ से आने वाले वाहनों को कोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। बोरदेही मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों को ग्राउंड रोड में डायवर्ट कर दिया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था ग्राउंड परिसर में की गई है। इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त अन्य तीनों मतगणना स्थल में यातायात व्यवस्था पूर्व की तरह सामान्य रहेगी किंतु पुलिस व्यवस्था सघन रहेगी। संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी
सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 भाग-2 के अनुसार उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपादित कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों में निर्वाचन संपन्ना कराये जाने हेतु सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मिश्रा आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में निर्धारित तिथियों को निर्वाचन संपन्ना कराने उपरांत की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन एवं निर्वाचित उप सरपंच, जनपद/जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की जानकारी सम्मिलन के उपरांत भेजना सुनिश्चित करेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.