Madhya Pradesh Latest News

सांप के डसने से आया गुस्सा, तो पटक-पटक कर मारा इधर खेत में नजर आया सांप, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी

By Waman Pote Betul Varta

सांप के डसने से आया गुस्सा, तो पटक-पटक कर मारा
इधर खेत में नजर आया सांप, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी
बैतूल //मुलताई //आठनेर।।मुलताई क्षेत्र के ग्राम ताईखेड़ा में एक युवक को सांप ने डस लिया। युवक को डसने के बाद सांप भाग रहा था। इसी दौरान युवक ने गुस्से में आकर सांप को पटक पटक कर जान से मार डाला। युवक ने सांप का फोटो भी खींच लिया। वहीं युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया गया कि ताइखेड़ा निवासी महेश गड़ेकर (30 साल ) के घर के सामने सांप निकला था। उस समय महेश खेत में गोभी निकाल रहा था। परिजनों ने उसे सांप निकलने की जानकारी दी, उसने आकर देखा तो लगभग 8 फीट लंबा सांप फन फैलाए खड़ा था। वह सांप को लकड़ी से उठा कर एक ओर कर रहा था। इसी दौरान सांप ने उसके हाथ की उंगली में डंस लिया, जिससे महेश को गुस्सा आ गया। उसने सांप को हाथों से उठाकर पटक पटक कर मार डाला। उसके बाद उसने सांप की फोटो मोबाइल भी खींच ली।

परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई और सरकारी अस्पताल में युवक को भर्ती करवाया। अस्पताल में महेश ने डॉक्टरों को मरे हुए सांप की फोटो दिखाई। जिसके बाद उसका इलाज किया जा रहा है। महेश ने बताया कि वह सांप को मारना नहीं चाहता था, लेकिन सांप ने डस लिया, इसलिए गुस्सा आ गया।
खेत में नजर आया सांप, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी

बैतूल //मुलताई //आठनेर।। ग्रामीण क्षेत्र में और वह भी खेतों में सांप नजर आना आम बात है। सामान्य सांप किसानों को लगभग हर दिन ही नजर आ जाते हैं। लेकिन, सावन जैसा भोले की भक्ति का महीना हो और उनके प्रिय नाग देवता कहीं नजर आ जाए तो नजारा कुछ और ही होता है। ऐसे में फिर सांप भी केवल सांप नहीं रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ आज सुबह बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में देखने को मिला।
दरअसल, शुक्रवार की सुबह ग्राम भुसकुम के एक किसान के खेत में आज एक सांप देखा गया। यह सांप कोई सामान्य सांप नहीं था बल्कि कोबरा सांप था। बकायदा यह फन फैलाए हुए था। इस कोबरा को देखे जाने की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। फिर क्या था, इसके साथ ही ग्रामीणों की आस्था और भक्ति भाव भी जाग गया। तत्काल ही ग्रामीण दूध लेकर नागदेवता के पास पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने एक बड़े चम्मच की मदद से कोबरा को दूध पिलाना चालू किया।
भले ही वैज्ञानिक मान्यता हो कि सांप दूध नहीं पीते, लेकिन यहां ग्रामीणों द्वारा चम्मच में रखा गया सारा दूध यह कोबरा पी गया। इस बीच ग्रामीण सुरक्षित दूरी से नागदेवता के दर्शन लाभ भी लेते रहे। इस बीच ग्रामीणों ने दूध पीते नाग का वीडियो भी बनाया और फोटो भी ली। कुछ तो सेल्फी लेने से भी नहीं चूके। गांव के समाजसेवी नंदकिशोर कुतरे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास में खेत में सांप दिखाई दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने आस्था प्रकट करते हुए दूध पिलाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.