रोटी परोसते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, बिखर जाता है परिवार; रूठ कर चली जाती हैं माता लक्ष्मी
अगर आप किसी को भोजन करवाते समय रोटी परोस रहे हों तो आपको कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में गृह क्लेश शुरू होने के साथ ही सारा धन-वैभव भी चला जाता है.
जीवन जीने के लिए नित्य समय पर पौष्टिक भोजन करना जरूरी होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अच्छा भोजन करने के बावजूद सेहत लगातार डाउन होती जाती है और घर में दरिद्रता व कलह भी अपने पांव पसारने लगती है. इसकी वजह आपके भोजन में नहीं बल्कि उसे परोसने के ढंग में होती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि रोटी परोसते समय किन गलतियों से हमेशा बचना चाहिए वर्ना घर कंगाल होते देर नहीं लगती.
एक साथ न परोसें 3 रोटियां
वास्तु शास्त्र की बात करें तो कई बार अनजाने में कई गई छोटी-छोटी गलतियां हमारे जीवन में बड़ा भूचाल बन जाती हैं. इन्हीं में से एक चूक है, गलत तरीके से रोटी का परोसा जाना. इसकी वजह से आर्थिक तंगी के साथ ही परिवार में गृह क्लेश की भी समस्या पैदा हो जाती है. सनातन धर्म के मुताबिक भोजन कर रहे किसी भी व्यक्ति को कभी भी एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए. ऐसा करने से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है और परिवार पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती हैं. इसके बजाय आप एक या 2 रोटियां परोसें.
हाथ में रखकर न दें रोटी
कई बार भोजन करते समय किसी व्यक्ति की थाली में रोटी खत्म हो जाती है. ऐसे में रसोई में से रोटी हाथ में लेकर भोजन कर रहे व्यक्ति को नहीं दी जानी चाहिए. हाथ में रोटी लेकर परोसना दरिद्रता को न्योता देना होता है. माना जाता है कि हाथ में रोटी देने से भोजन खिलाने का पुण्य भी खत्म हो जाता है, इसलिए भूल से भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसे में रोटी को हमेशा किसी थाली या प्लेट में रखकर ही परोसा जाना चाहिए.