Madhya Pradesh Latest News

किसान से ठगी:15 लाख देने के नाम पर ठगे 46 हजार 500, एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

किसान से ठगी:15 लाख देने के नाम पर ठगे 46 हजार 500, एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग

बैतूल //मुलताई ।।मुलताई के बिरुलबाजार में एक किसान से लॉटरी लगने के नाम पर लगभग 46 हजार 500 ठगी का मामला सामने आया है। किसान ने अपनी फसल बेचकर जो पैसे जमा किए थे, वह पैसे उससे ठगी हो गए।

मामले में किसान ने एसपी को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। किसान ज्ञानदेव दौड़के ने बताया कि उसके द्वारा जीवनदान आयुर्वेदा कंपनी द्वारा कुछ मेडिसिन बुलाई गई थी।

पिछले दिनों उनको फोन आया, जिसमें जीवनदान आयुर्वेदा कंपनी से उनके द्वारा दवा मंगाई गई थी, उसका जिक्र करते हुए कहा गया कि आप ने हमारी कंपनी से जो दवा मंगाई थी, इसलिए आपकी लॉटरी निकली है, जो रजिस्ट्री से उन्हें मिलेगा।

8 दिन पहले पोस्ट ऑफिस द्वारा एक रजिस्ट्री प्राप्त हुई। जिसमें कंपनी का लॉटरी कूपन प्राप्त हुआ, उनके पास फिर फोन आया और कार्ड को स्क्रैच करके बताने को कहा गया। कार्ड स्क्रैच करने पर छुपा हुआ नंबर फोन पर बताया गया। जिसमें इनाम की रकम 14 लाख 99 हजार रुपए नगद राशि इनाम के रूप में मिलना बताया गया।

ऐसे हुई ठगी

इस राशि को प्राप्त करने के लिए पहले उन्हें 9000 एक खाते में डालने के लिए कहा गया। 9000 डल जाने के बाद फिर फोन आया और तब 15000 डालने को कहा गया। ज्ञानदेव द्वारा 15000 रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किए गए।

1 घंटे बाद फिर फोन आता है और जीएसटी चार्ज आपको बताना भूल गए थे इसके बगैर यह राशि आपको नहीं मिल सकती कहते हुए 22500 रुपए डालने को कहा गया।

इस पर गोभी के बीज के लिए जो पैसे किसान ने रखे हुए थे उनके द्वारा 22500 जमा कराए गए। शाम 5:00 बजे फोन पर फिर 19 हजार 500 और जमा कराने को कहा गया। पूरे मामले में किसान ने कार्रवाई की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.