Madhya Pradesh Latest News

जहां करते यात्रा वहीं करते रक्तदान, बैतूल के कावड़िए मामा-भांजा ने बैजनाथ धाम में दिया रक्त

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

जहां करते यात्रा वहीं करते रक्तदान, बैतूल के कावड़िए मामा-भांजा ने बैजनाथ धाम में दिया रक्त

July 23, 2022
बैतूल।।। बैतूल जिले के चूनालोहमा निवासी मनोज कुमार आर्य शिक्षक एवँ भांजे मोहित (पराग ) मालवीय भौंरा ( सोमूढाना ) ने बोल बम कवंरिया संघ भौंरा के 28 सदस्यों का जत्था सुल्तानगंज बिहार उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर 19 जुलाई मंगलवार से 3 दिन मे 120 किलोमीटर पैदल चलकर 22 जुलाई 22 को देवघर झारखंड मे स्थित बाबा धाम मे बैजनाथ बाबा पर जलाभिषक किया। इसके उपरांत देवघर के शासकीय चिकित्सालय में पहुँचकर मामा-भांजा ने रक्त दान किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में भर्ती किडनी पेंशेट को 2 यूनिट रक्त की महती आवश्यकता थी। हमारा सौभाग्य है कि हमारा रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आया।

20 साल से कर रहे रक्तदान

मनोज कुमार आर्य ने बताया की वे 20 सालों से जहां भी यात्रा पर जाते हैं वहां रक्त दान जरूर करते हैं। पिछली बार नेपाल काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में भी रक्त दान किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.