Madhya Pradesh Latest News

वर्षों बाद भी औद्योगिक क्षेत्र का अधूरा कार्य, सिर्फ सड़कों का हुआ निर्माण।

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कर रहा निर्माण वर्षों बाद भी विकसित नहीं हुआ औद्योगिक क्षेत्र, जिम्मेदार अभी भी नहीं दे रहे ध्यान

23/07/2022 

वर्षों बाद भी औद्योगिक क्षेत्र का अधूरा कार्य, सिर्फ सड़कों का हुआ निर्माण।

बैतूल/मुलताई।।. क्षेत्र के बेरोजगारों को उद्योग से जोड़ने के लिए शासन ने मोही में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जगह तलाश कर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया था। इसके लिए नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बैतूल मार्ग पर फारेलेन से लगकर दोनाें ओर आद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने के लिए निर्माण कार्य भी किया गया, लेकिन वर्षों बाद औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया है इससे क्षेत्र के बेरोजगारों को कोई लाभ नही मिल पा रहा है।
दरअसल, मोही ग्राम के पास बन रहे आद्यौगिक क्षेत्र में अभी निर्माण के नाम पर फोरलेन के दोनाें ओर आधी अधूरी सीमेंट सड़कों का ही निर्माण हुआ है। वर्षों से आद्यौगिक क्षेत्र के लिए निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन काम की गति इतनी मंथर है कि अभी भी उक्त स्थल पर समझना मुश्किल है कि आखिर हो क्या रहा है। वर्षों पहले औद्योगिक क्षेत्र के लिए शासन प्रशासन ने मोही के आगे जगह चिह्नित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था, लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर मात्र कुछ सीमेंट सड़क नजर आ रही है वहीं लंबे समय से काम बंद पड़ा हुआ है। पूर्व में उक्त स्थल से निर्माण ठेकेदार ने मुरम निकालकर बेचने का भी मामला सामने आया था। पिछले वर्ष कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने आद्यौगिक क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया था जहां उन्होंने औद्योगिक विकास के लिए तैयार की गई कार्य योजना का अवलोकन कर कहा था कि औद्योगिक क्षेत्र में पानी एवं बिजली के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे, लेकिन वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र का कार्य बंद पड़ा हुआ है। कलेक्टर के निरीक्षण के डेढ़ वर्ष बाद भी औद्योगिक क्षेत्र में सीमेंट सड़काें का ही निर्माण हुआ है वहीं बिजली एवं पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।
अभी तक नहीं लग पाया कोई भी उद्योग: राज्य शासन ने मोही के पास जिला उद्योग केन्द्र को फोरलेन के दोनाें ओर लगभग 13 एकड़ जमीन आवंटित की है। फोरलेन से जुड़ा होने के कारण यहां उद्योग विकसित होने की अधिक संभावनाएं होने के बावजूद वर्षों बाद भी कोई उद्योग नहीं लग पाया है। वर्षों से चल रहे कार्य में ऐसी कोई विशेष प्रगति भी नजर नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्र कब विकसित होगा तथा कब तक एवं कौन कौन से उद्योग लगेंगे इसे लेकर कोई जानकारी भी नहीं है। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर जिला उद्योग केन्द्र ने उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाना है, लेकिन वर्षों बाद भी उक्त क्षेत्र का कार्य अधर में ही लटका नजर आ रहा है।
5 से 6 करोड़ का है विकास का बजट
मुलताई से बैतूल मार्ग पर मोही के पास फोरलेन मार्ग पर दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्र विकसीत करने के लिए निर्माण कार्य किया था जो फिलहाल बंद है। जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र को पांच से छ: करोड़ रुपए में विकसीत किया जाना है जिसमें सड़क, बिजली औरद पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, लेकिन निर्माण के नाम पर वर्तमान में सिर्फ अधूरी सीमेंट सड़के ही नजर आ रही है। इतने वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य में अभी तक बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधा की व्यवस्था नहीं की है। ऐसी स्थिति में आद्यौगिक क्षेत्र में कब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी और कब तक उद्योग लगेगें कुछ भी तय नहीं है इससे बेरोजगारों को औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य से बंधी आस अब धूमिल होती नजर आ रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.