Madhya Pradesh Latest News

जामठी पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए 25 साल के तथागत

By बैतूल वार्ता

युवाओं के हाथ ‘गांव की सरकार’
जामठी पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए 25 साल के तथागत

बैतूल। इस बार के पंचायत चुनाव में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इस बार पढ़े-लिखे युवाओं को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। यही वजह है कि ज्यादातर पंचायतों में ग्रामीणों ने युवाओं को सरपंच व उपसरपंच चुना है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जामठी के उन्नत कृषक मनोज मिश्रा के युवा पुत्र तथागत उर्फ बुलू मिश्रा निर्विरोध उपसरपंच चुने गए हैं। रविवार को हुई ग्राम सभा में 20 पंच सहित सरपंच ने तथागत मिश्रा को सर्वसम्मति से उपसरपंच चुना है। उनके उपसरपंच चुने जाने पर जामठी- उड़दन गांव में जश्न का माहौल है। लगभग 8 हजार की जनसंख्या वाले इस गांव के ग्रामीणों ने 25 वर्षीय बुलू मिश्रा को जीत का आशीर्वाद दिया है। ग्रामीणों ने निर्विरोध उन्हें उपसरपंच का दायित्व सौंपा। अधिकृत घोषणा के बाद बुलू मिश्रा को पीठासीन अधिकारी एलसी लिल्होरे द्वारा प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बुलू को निर्विरोध चुने जाने का जश्न सिर्फ उनके परिवार के सदस्य ही नहीं बल्कि गांव के तमाम लोग मना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और उपसरपंच मिलकर पंचायत में विकास कार्य में तेजी लाएंगे । निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद बुलू (तथागत) मिश्रा ने खास चर्चा में बताया कि वे अपने गांव की मूलभूत समस्याओं के अलावा गांव को स्मार्ट गांव बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इनका जोर गांव के चहुमुखी विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.