बैतूल में यलो अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने 204 मिमी बारिश की दी चेतावनी
बैतूल।।बैतूल जिले समेत नर्मदा पुरम संभाग के अन्य जिलों और शहडोल संभाग में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें शिवपुरी, शिवपुर कला, नीमच, मंदसौर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और नरसिंहपुर जिले शामिल है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 64.5 से 204.4 एमएम बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल और ग्वालियर संभाग में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने भोपाल संभाग के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान जताया गया है कि यहां 115 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है। इन जिलों में भारी से अति भारी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग बारिश ने इस सिलसिले में बहुत ज्यादा परिवर्तन ना होने की संभावना जताई है। अनुमान जताया गया है कि 26 और 27 जुलाई को भी मौसम इसी तरह रह सकता है। यानी कि बारिश का जो सिलसिला बीते 5 दिनों से जारी है । वह अभी और 27 जुलाई तक जारी रह सकता है।
बैतूल में बीते 24 घंटों में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि सबसे ज्यादा चिचोली में 143.4 एम एम, शाहपुर में 78,प्रभात पट्टन में 66.2, भैसदेही में 77, आठनेर में 47.2 भीमपुर में सबसे ज्यादा 185 एम एम, मुल्ताई में 26 एम एम बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के औसत 1083.9 एम एम की तुलना में 829.2 एम एम वर्षा हुई है।