आजीविका दीदी कैफे पर मिलेगी चाय और कॉफी
24/07/2022
बैतूल. अब शहर के शिवाजी चौक से गुजरने वाले नागरिक गरमा-गरम चाय-कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित दर्पण स्व सहायता समूह ने शुक्रवार को शिवाजी चौक पर आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया है।
समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी पंवार बताती हैं कि आजीविका दीदी कैफे का संचालन दर्पण आजीविका स्व सहायता समूह मरामझिरी की दीदियां कर रही है। इस कैफे में स्पेशल चाय-कॉफी के अलावा भविष्य में समोसा, कचोड़ी सहित अन्य नाश्ता सामग्री ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभिनव पहल से स्व सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी एवं उन्हें एक नई पहचान मिलेगी।
गौरतलब है कि है कि मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं उन्हें समूहों से जोडक़र आजीविका में वृद्धि के लिए नए-नए स्व रोजगार के कार्य किए जा रहे हैं।